दुनिया की छोटी संसद है UNGA, 7 महीने पहले तय होता है एजेंडा, जानिए भारत को कब मिली थी सदस्यता?

संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी. यह यूनाइटेड नेशन्स (UN) की एक मुख्य पॉलिसी मेकिंग बॉडी है. यह सदस्य देशों को मिलाकर, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा कवर किए गए अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की बहुपक्षीय चर्चा के लिए मंच प्रदान करता है. यह यूएन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लेता है. यूएनजीए में होने वाले अधिवेशनों में विभिन्न देश अपनी राय रखते हैं.;

Credit- ANI
By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Sept 2024 11:55 AM IST

What Is UNGA: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं. शनिवार को वह जनरल डिबेट मीटिंग को संबोधित करने वाले हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग के मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 79वां सत्र चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए अलग-अलग देशों के प्रमुख नेता, विदेश मंत्री, राष्ट्रपति शामिल हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूएनजीए क्या है? इसकी स्थापना कब और किस उद्देश्य की से गई थी? आज हम UNGA के बारे में विस्तार से जानेंगे.

क्या है UNGA?

संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी. यह यूनाइटेड नेशन्स (UN) की एक मुख्य पॉलिसी मेकिंग बॉडी है. यह सदस्य देशों को मिलाकर, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा कवर किए गए अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की बहुपक्षीय चर्चा के लिए मंच प्रदान करता है. यह यूएन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लेता है. यूएनजीए में होने वाले अधिवेशनों में विभिन्न देश अपनी राय रखते हैं.  भारत यूएनजीए का 30 अक्टूबर, 1945 को सदस्य बना था. 

UNGA का पहला अधिवेशन

UNGA का पहला अधिवेशन 10 जनवरी, 1946 को लंदन के मेथोडिस्ट सेंट्रल हॉल में हुआ था. इस दौरान UNGA में 51 सदस्य देश जुड़े थे. अब इसमें 193 देश शामिल हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार सत्र शुरू होने के सात महीने एडेंडा तय कर लिया जाता है और योजना बनाई जाती है. फिर फाइनल एजेंडे में शामिल मुद्दों की प्रारंभिक सूची जारी की जाती है. इसे सत्र शुरू होने के 60 दिन पहले एक प्रोविजनल एजेंडा में रिफाइन्ड किया जाता है. इसके बाद सत्र शुरू होने पर बैठक में फाइनल एजेंडा अपनाया जाता है और उन मुद्दों पर चर्चा की जाती है.

लघु संसद

संयुक्त राष्ट्र महासभा को विश्व की लघु संसद भी कहा जाता है. इसमें सदस्य देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति हिस्सा लेते हैं. यहां पर किसी प्रस्ताव को पास कराने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. इन वोटों के लिए एक देश, एक मताधिकार की प्रणाली लागू होती है. यानी कि एक देश से एक प्रतिनिधि ही अपना वोट देता है. UNGA यूनाइटेड नेशन्स के लिए जरूरी फैसले लेते हैं. उन निर्णयों में सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासचिव की नियुक्ति करना, सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों का चुनाव करना और यूाइटेड नेशन्स के बजट को मंजूरी देना भी शामिल है. बता दें कि ये असेंबली हर साल सितंबर से दिसंबर तक नियमित सत्रों में मिलती है और बैठकें करती है. UNGA बजट को राजनीतिक मामलों के अलावा इंटरनेशनल जस्टिस एंड लॉ और विकास के ग्लोबल सहयोग में खर्च करता है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार UNGA के कार्य

  1. इंटरनेशनल स्तर पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सामान्य प्रिंसिपल पर विचार करना.
  2. संयुक्त राष्ट्र के किसी भी अंग की शक्तियों और कार्यों को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रश्न पर सिफारिश करना.
  3. संस्था के कार्यों के लिए हर सदस्य देश को कितनी राशि देनी है.
  4. सत्र में सिटिंग का फैसला देश के नाम के एल्फाबेट के हिसाब से किया जाता है.
  5. सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के अन्य अंगों की रिपोर्ट पर विचार करना है.

Similar News