क्या है कामिनी विद्रावण रस? ऑस्ट्रेलिया में है बैन फिर भी हो रही बिक्री; डॉक्‍टरों को क्‍यों जारी करनी पड़ी वॉर्निंग

कामिनी विद्रावण रस पर ऑस्ट्रेलिया में रोक लगई गई है. दरअसल इस दवा के सेवन के बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हुआ. जिसके बाद जांच में पाया गया इसमें पाए जाने वाली धातू स्वास्थ्य के लिए हानीकारक है. इसलिए इसे बेचने से लेकर इसके सेवन पर रोक लगाई गई है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 4 Nov 2024 12:34 PM IST

साउथ ऑस्ट्रेलिया हेल्थ ऑथोरिटीज ने कामिनी विद्रावण रस को लेकर हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. दरअसल इसका सेवन करने के बाद एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस दवा को स्ट्रेंथ और शक्ति देने के लिए मार्केट में पेश किया गया है. अब ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पर ख़तरा जताया है.

दरअसल अधिकारियों के अनुसार कामिनी में सीसा और पारा के खतरनाक स्तर पाएं जाते हैं. इसमें जहरीली और हानिकारक धातु पाई जाती हैं, जो स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं. इससे ब्रेन, किडनी, प्रजनन संबंधी समस्याएं, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और यहां तक ​​​​कि सांस लेने जैसी खतरनाक स्थितियां पैदा हो सकती हैं.

गंभीर बीमारी होने के संकेत

इस पर डॉक्टरों का कहना है कि सीसा और पारा विषाक्तता से उच्च रक्तचाप और उसके बाद घातक दिल का दौरा सहित हृदय संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. बताया गया कि इन टैबलेट्स को साउथ एशिया के एक स्टोर से खरीदी गई थी. जांच में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन टैबलेट्ल में कोडीन और मॉर्फिन जैसे ओपिओइड न हो. अधिकारियों का कहना है कि यह देखने के लिए अतिरिक्त टेस्टिंग जारी है. वहीं यह निर्भरता और ओवरडोज़ के जोखिम को बढ़ाते हैं.

वहीं इस पर सतर्कता से जांच की जा रही है. साथ ही इसकी बिक्री पर भी रोक लगाने के लिए स्टोर्स के मालिकों को स्ख्त चेतावनी भी दी जा रही है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में इस दवा को बेचना अवैध है. टीजीए अब कामिनी के आगे के शिपमेंट को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल के साथ सहयोग कर रहा है, जो स्थानीय दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों में अपना रास्ता तलाश रहा है.

डॉक्टर दे रहे हैं चेतावनी

डॉक्टरों ने कामिनी विद्रावण रस के सेवन को लेकर चेतावनी दी है. खासतौर पर ये चेतावनी ऑस्ट्रेलिया में दी गई. जहां यह दवा का अब तक आवश्यक सुरक्षा या प्रभावकारिता मूल्यांकन नहीं हुआ हैं. बताया गया कि इस दवा में मिलने वाली धातू न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करती हैं. बल्कि ओपिओइड मिलने के कारण इसपर निर्भरता का खतरा बढ़ जाता है. वहीं डॉक्टर ने इन गंभीर लक्षणों पर जोर देने की सलाह दी है.

इन लक्षणों का रखा जाए ख्याल

इस दवा के सेवन से व्यक्ति के शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. इनमें अचानक पेट दर्द, सर में तेज दर्ज, थकान, किसी चीज में अच्छे से ध्यान न लगा पाना, हाई बीपी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, मुंह का स्वाद बिगड़ जाना, उल्टी जैसा महसूस होना, मसूड़ों में सूजन या फिर खून आने की समस्या का सामना इससे करना पड़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं पारे और सीसे के संपर्क में आती हैं, यहां तक ​​कि थोड़ी मात्रा में भी, विकासशील भ्रूण के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है.

Similar News