थाईलैंड-कंबोडिया बॉर्डर पर जंग के हालात: F-16 हमले, 9 नागरिकों की मौत - 10 बड़े अपडेट
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कंबोडियाई रॉकेट हमलों में थाईलैंड के तीन प्रांतों में 9 नागरिक मारे गए और 14 घायल हुए. जवाब में थाईलैंड ने F-16 जेट्स से कंबोडियाई सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. कंबोडिया ने UNSC की आपात बैठक की मांग की, जबकि दोनों देशों ने एक-दूसरे को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी.;
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर तनाव खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. गुरुवार को हुए ताजा संघर्ष में कंबोडिया की ओर से दागे गए रॉकेट हमलों में थाईलैंड में कम से कम 9 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. इसके जवाब में थाईलैंड ने अपने F-16 फाइटर जेट्स तैनात कर कंबोडियाई सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. रॉयल थाई आर्मी के मुताबिक, सिसाकेत प्रांत में 6, सुरिन में 2 और उबोन रत्चाथानी में 1 नागरिक की मौत हुई. यह हमला उस समय हुआ जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ रहा था.
थाईलैंड का जवाब – F-16 एयरस्ट्राइक
थाईलैंड ने पुष्टि की कि उबोन रत्चाथानी प्रांत से छह F-16 जेट्स तैनात किए गए, जिनमें से एक ने कंबोडिया के सैन्य अड्डे पर बमबारी की. थाई सेना का कहना है कि दो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. दूसरी ओर, कंबोडिया का आरोप है कि थाई जेट्स ने प्रेह विहार मंदिर के पास सड़क पर बम गिराए.
कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को पत्र लिखकर कहा, "थाईलैंड के हालिया हमले बेहद गंभीर हैं और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं. कृपया तत्काल बैठक बुलाकर थाईलैंड की आक्रामकता रोकें."
आइए मामले से जुड़े 10 अपडेट जान लेते हैं...
- रॉयल थाई आर्मी के मुताबिक, गुरुवार को कंबोडिया से दागे गए रॉकेट हमलों में सिसाकेत प्रांत में 6, सुरिन में 2 और उबोन रत्चाथानी में 1 नागरिक की जान गई. इन हमलों में 14 लोग घायल हुए.
- थाईलैंड ने उबोन रत्चाथानी प्रांत से छह F-16 जेट्स तैनात किए. इनमें से एक ने कंबोडिया के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए बमबारी की, जो तनाव को और बढ़ाता है.
- कंबोडिया का कहना है कि थाईलैंड ने अपनी एयरस्ट्राइक में ऐतिहासिक प्रेह विहार मंदिर के पास सड़क पर बम गिराए. यह स्थान पहले से विवादित सीमा क्षेत्र में आता है.
- कंबोडियाई पीएम हुन मानेट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर थाईलैंड की आक्रामकता रोकने के लिए आपात बैठक बुलाने की अपील की.
- थाईलैंड ने कहा कि अगर हमले नहीं रुके तो वह अपनी 'रक्षा को और तीव्र' करेगा, जबकि कंबोडिया ने कहा कि वह 'थाई आक्रामकता' का जवाब देने को मजबूर होगा.
- चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने और वार्ता शुरू करने की अपील की. उसने कहा कि वह इस विवाद में निष्पक्ष रहेगा लेकिन क्षेत्रीय स्थिरता के लिए चिंतित है.
- तनाव के बीच थाई मुद्रा बाट में गिरावट दर्ज की गई. यह 0.3% गिरकर 32.39 प्रति डॉलर पर आ गया, जबकि दिन में यह फरवरी 2022 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर था.
- थाई आर्मी के मुताबिक, कंबोडियाई हमले में फैनोम डोंग राक अस्पताल को भी निशाना बनाया गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुईं.
- नए हमलों के बाद थाई सरकार ने कंबोडिया से लगी सभी सीमाएं बंद कर दीं और सेना को पूर्ण ऑपरेशनल अधिकार दिए ताकि तत्काल जवाबी कार्रवाई की जा सके.
- तनाव चरम पर पहुंचने के बाद थाईलैंड और कंबोडिया ने एक-दूसरे के राजनयिकों को देश से बाहर कर दिया, जिससे कूटनीतिक रिश्ते बिगड़ गए.