भारत पर लगाया 'जैसे को तैसा टैक्स', पाकिस्तान, ट्रांसजेंडर और पनामा नहर पर ट्रंप क्या बोले? पढ़ें Updates

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में लिए गए फैसलों पर चर्चा की. उन्होंने जो बाइडेन को अमेरिकी इतिहास का सबसा बेकार राष्ट्रपति बताया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में फ्री स्पीच फिर से वापस आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने गल्फ ऑफ़ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ़ अमेरिका करने की बात कही.;

( Image Source:  white house )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 5 March 2025 10:20 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अमेरिकी इतिहास के सबसे बेकार राष्ट्रपति थे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में फ्री स्पीच फिर से वापस आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने गल्फ ऑफ़ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ़ अमेरिका करने की बात कही. संसद में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि केवल दो जेंडर महिला और पुरुष हैं, अमेरिका में ट्रांसजेंडर की जगह नहीं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संसद में पहुंचने पर संसद के सदस्यों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने सांसदों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका इज बैक. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 43 दिनों में इतना काम कर दिखाया है जितना कि अधिकांश प्रशासन चार या आठ साल में नहीं कर पाते. हमने तो अभी शुरुआत ही की है.

  • अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र के दौरान डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन को हंगामा करने के चलते सदन से बाहर कर दिया गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्राइम-टाइम संबोधन के दौरान चिल्लाकर विरोध जताया, जिससे सत्र बाधित हो गया था.
  • ट्रंप ने कहा कि जिन फ़ेडरल ब्यूरोक्रेट को ये चेंज पसंद नहीं है. उन्हें जल्द से जल्द ऑफिस छोड़ देना चाहिए.
  • ट्रंप ने टैक्स में राहत देते हुए कहा कि नो टैक्स इन टिप्स, ओवरटाइम, सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स.
  • डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका को अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि दशकों से कई देश अमेरिका के साथ ऐसा कर रहे हैं.
  • उन्होंने यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा का जिक्र करते हुए कहा कि ये देश अमेरिकी उत्पादों पर अधिक टैरिफ लगाते हैं, जिससे व्यापार संतुलन बिगड़ता है.
  • ट्रंप ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत अमेरिकी ऑटो पर 100% से अधिक टैरिफ लगाता है, जबकि चीन और दक्षिण कोरिया भी अमेरिका की तुलना में काफी अधिक औसत टैरिफ वसूलते हैं. अब इन देशों पर जैसे को तैसा टैक्स लगेगा.
  • निवेश पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ओपन एआई, ओरेकल और एप्पल अमेरिका में इन्वेस्ट करने को तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ताइवान सेमीकंडक्टर बनाने के लिए अमेरिका में इन्वेस्ट करने जा रहा है.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने काश पटेल का धन्यवाद करते हुए कहा कि थैंक यू काश, आपने बढ़िया काम किया है.
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ लगाने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 'थोड़ी गड़बड़ी' जरूर होगी, लेकिन इसे एक ऐसा जरिया बताया जिससे घरेलू उद्योगों को मजबूती मिलेगी
  • उन्होंने आतंकवाद पर बात करते हुए कहा कि आतंकियों को अमेरिकी कोर्ट का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए पाकिस्तान हमारी मदद कर रहा है.

पनामा नहर को वापस ले रहा अमेरिका

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हांगकांग की एक फर्म द्वारा अमेरिकी नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को बंदरगाह बेचने के बाद अमेरिका ने पनामा नहर को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उनका प्रशासन नहर को पुनः अपने नियंत्रण में लेगा और यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है.

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य करेंगे विरोध

इस संबोधन के दौरान ट्रंप की नीतियों पर कांग्रेस में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है, खासकर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की ओर से. उनके कुछ निर्णयों, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और विदेश नीति से जुड़े फैसलों, को लेकर विपक्ष पहले ही असहमति जता चुका है. ऐसे में यह भाषण अमेरिका की आंतरिक राजनीति में नए विवादों को जन्म दे सकता है और प्रशासन व विपक्ष के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है.

एलन मस्क थे मौजूद

डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क वाइट हाउस के गेस्ट बॉक्स में मौजूद थे. मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ती करीबी हाल के महीनों में चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्रंप प्रशासन में मस्क की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, हालांकि उनके कार्यशैली और नीतियों को लेकर अमेरिका में विवाद भी जारी है.

Similar News