US Plane Crash: नहीं बचा फ्लाइट में सवार एक भी यात्री! अमेरिका में पोटोमैक नदी से मिले अब तक 28 शव

US Plane-Helicopter Crash: वॉशिंगटन डीसी में सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर और यात्री जेट के बीच हुई टक्कर होने से बड़ा हादसा हुआ. हादसे में के दौरान विमान में सवार सभी 67 यात्री की मौत हो गई. अभी तक पोटोमैक नदी से 28 शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि वे जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं.;

( Image Source:  @mikefromx )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 31 Jan 2025 2:40 PM IST

US Plane-Helicopter Crash: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर और यात्री जेट के बीच हुई टक्कर होने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई. वाशिंगटन फायर चीफ जॉन डोनेली ने कहा कि फ्लाइट में सवार कोई भी यात्री नहीं बचा. पुलिस ने बताया कि पोटोमैक नदी से 28 शव बरामद किए गए हैं. इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन डोनेली ने मीडिया से कहा, "इस समय हमें नहीं लगता कि कोई भी जीवित बचा है." "अब हम ऐसे पॉइंट पर पहुंच गए हैं जहां हम बचाव अभियान से रिकवरी अभियान की ओर बढ़ रहे हैं." एक रिपोर्ट में पता चला कि टक्कर होने के समय एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हेलीकॉप्टर ट्रैफिक और आने-जाने वाली फ्लाइट्स के लिए जिम्मेदार था.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि वाशिंगटन डीसी में दुखद टक्कर में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.

प्लेन के हुए तीन टुकड़े

प्लेन क्रैश हादसे को लेकर ट्रांसपोटेशन सेक्रेटरी ने कहा कि हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का विमान पोर्टेमाक नदी में तीन टुकड़ों में मिला. फ्लाइट में सवार सभी यात्री और पायलट की मौत हो गई. इससे पहले रेस्क्यू दौरान नदी से 19 शव बरामद हुए थे. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि वे जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प का बयान

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर आलोचनात्मक टिप्पणी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ पोस्ट पर लिखा, "फ्लाइट के लिए रनवे मार्ग पर था. हेलीकॉप्टर काफी समय तक सीधे हवाई जहाज की ओर जा रहा था. रात साफ थी, विमान की लाइटें चमक रही थीं." "हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया, या मुड़ा क्यों नहीं. नियंत्रण टॉवर ने हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि क्या करना है, बजाय इसके कि वे पूछें कि क्या उन्होंने विमान देखा है. यह एक बुरी स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था. यह अच्छी बात नहीं है."

Similar News