​​बांग्‍लादेश का दाना पानी बंद! एक्शन मोड में प्रेसिडेंट ट्रम्प, यूनुस सरकार को क्‍या हो सकती है परेशानी?

Donald Trump to Bangladesh: अमेरिकी सरकार ने अपनी डोनर एजेंसी USID के माध्यम से बांग्लादेश में सभी प्रोजेक्ट को तत्काल बंद करने की घोषणा की है. इसमें कॉन्ट्रैक्ट, ग्रांट, कॉर्पोरेशन एग्रीमेंट और अन्य खरीद उपकरण शामिल हैं.;

Donald Trump to Bangladesh
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 27 Jan 2025 9:57 AM IST

Donald Trump to Bangladesh: सत्ता में आते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बांग्लादेश पर एक्शन के मोडमें हैं, जिसमें बांग्लादेश में अमेरिकी निवेश को बंद करने का फैसला लिया गया है. अमेरिका बांग्लादेश को देने वाले सभी प्रकार की सहायता को बंद करने पर मुहर लगा दी है.

अमेरिकी सरकार ने अपनी डोनर एजेंसी USID के माध्यम से बांग्लादेश में सभी प्रोजेक्ट को तत्काल बंद करने की घोषणा की है. इसमें कॉन्ट्रैक्ट, ग्रांट, कॉर्पोरेशन एग्रीमेंट और अन्य खरीद उपकरण शामिल हैं. इसके बाद अब नई नवेली यूनुस सरकार की सिरदर्दी बढ़ती दिख रही है. 

राष्ट्रपति ट्रम्प का आदेश

यूएसएआईडी के मुताबिक, एजेंसी ने राष्ट्रपति ट्रम्प के हाल ही में जारी एक कार्यकारी आदेश का हवाला देते हुए भागीदारों को सूचित किया कि बांग्लादेश में इसके संचालन के तहत सभी परियोजनाओं को निलंबित किया जाना है.

इसमें कहा गया, 'यह आदेश सभी यूएसएआईडी/बांग्लादेश इम्प्लिमेंटेशन पार्टनर को आपके यूएसएआईडी/बांग्लादेश अनुबंध, कार्य आदेश, अनुदान, सहकारी समझौते, या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन के तहत किसी भी कार्य को तुरंत बंद या निलंबित करने का निर्देश देता है.'

बांग्लादेश पर आ सकता है आर्थिक संकट!

यूनुस सरकार के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है. यह निर्णय कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है, खासकर बांग्लादेश में मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए. पहले से ही गंभीर वित्तीय स्थिति से जूझ रहे देश को अब अमेरिकी सहायता के बंद होने के बाद और भी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

विदेशी सहायता के खत्म होने के बाद बांग्लादेश में संचालित अमेरिकी फंडेड गैर सरकारी संगठनों सहित स्टेकहोल्डर्स के बीच भी चिंता पैदा कर दी है. ये चल रही कई प्रोजेक्ट के अचानक रुकने जैसा है. इससे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में बैरियर आ सकता है, जो देश के लिए एक बड़ा संकट और यूनुस सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है. 

Similar News