ब्लैक सी में हड़कंप! रूस-यूक्रेन जंग का समंदर वाला ब्लास्ट, ड्रोन हमले से धुआं-धुआं हुआ यूक्रेनी जहाज- देखें Video

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में समुद्री मोर्चे पर एक बड़ी घटना सामने आई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने नौसैनिक ड्रोन हमले में यूक्रेन की नौसेना के सबसे बड़े जासूसी जहाज सिम्फ़रोपोल को डुबो दिया है. यह जहाज पिछले एक दशक में यूक्रेन द्वारा शामिल किया गया सबसे बड़ा पोत बताया जा रहा था.;

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में समुद्री मोर्चे पर एक बड़ी घटना सामने आई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने नौसैनिक ड्रोन हमले में यूक्रेन की नौसेना के सबसे बड़े जासूसी जहाज सिम्फ़रोपोल को डुबो दिया है. यह जहाज पिछले एक दशक में यूक्रेन द्वारा शामिल किया गया सबसे बड़ा पोत बताया जा रहा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लागुना-क्लास का यह मध्यम आकार का जहाज रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक, राडार और ऑप्टिकल रिकॉनिसेंस यानी जासूसी मिशनों के लिए बनाया गया था. इसे डेन्यूब नदी के डेल्टा क्षेत्र (ओडेसा, यूक्रेन) में निशाना बनाया गया. यह हमला रूस की तरफ से नौसैनिक ड्रोन का पहली बार सफल उपयोग माना जा रहा है.

पहली बार समुद्री ड्रोन से हमला सफल

रूसी मीडिया रिपोर्ट TASS के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी यूक्रेनी नौसैनिक जहाज को सीधे समुद्री ड्रोन से डुबोया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह यूक्रेन की समुद्री क्षमता के लिए बड़ा झटका है.

यूक्रेन की पुष्टि, एक की मौत, कई घायल

यूक्रेनी नौसेना ने भी पुष्टि की है कि सिम्फ़रोपोल पर हमला हुआ है. कीव इंडिपेंडेंट ने एक प्रवक्ता के हवाले से लिखा कि 'हमले के बाद हालात से निपटने के प्रयास जारी हैं। अधिकांश क्रू सदस्य सुरक्षित हैं, जबकि कई लापता नाविकों की तलाश अब भी जारी है.'(“हमले के बाद की स्थिति से निपटने के प्रयास जारी हैं. अधिकांश चालक दल सुरक्षित हैं, और कई लापता नाविकों की तलाश अभी भी चल रही है. 'हमले में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए.

जहाज का इतिहास

सिम्फ़रोपोल को 2019 में लॉन्च किया गया था और दो साल बाद इसे आधिकारिक तौर पर यूक्रेनी नौसेना में शामिल किया गया. WarGonzo टेलीग्राम चैनल के अनुसार, यह जहाज 2014 के बाद से यूक्रेन द्वारा लॉन्च किया गया सबसे बड़ा पोत था.

रूस की तैयारी और जवाबी हमला

पिछले कुछ महीनों से रूस नौसैनिक ड्रोन और अन्य मानवरहित प्रणालियों के उत्पादन को तेज़ी से बढ़ा रहा है. इसी बीच, रूसी मिसाइलों ने कीव में एक बड़े ड्रोन निर्माण केंद्र पर भी दो हमले किए. यूक्रेनी राजनेता इगोर जिनकेविच ने दावा किया कि यह साइट तुर्की के बायराकतार ड्रोन बनाने की तैयारी कर रही थी.

Similar News