युद्धविराम पर सहमत हुआ यूक्रेन, अब रूस के साथ भी करेंगे बैठक; जेद्दा बैठक के बाद बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेद्दा शांति वार्ता में यूक्रेन द्वारा युद्धविराम पर सहमति जताने का स्वागत किया और रूस से भी इसमें शामिल होने की उम्मीद जताई. अमेरिका ने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता फिर से शुरू करने और खुफिया जानकारी साझा करने पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया. अब रूस के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुई शांति वार्ता के बाद यूक्रेन द्वारा युद्धविराम पर सहमति जताने के फैसले की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस भी इस पहल में शामिल होगा ताकि इस 'भयानक युद्ध' को समाप्त किया जा सके.

ट्रंप ने कहा कि इस संघर्ष में यूक्रेनी और रूसी सैनिक बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं, जिससे शहरों में भी तबाही हो रही है. उन्होंने रूस से इस समझौते को अपनाने का आह्वान किया और बताया कि आगे की बातचीत के लिए बैठकें निर्धारित हैं.

बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, अमेरिका रूस को यह संदेश देगा कि शांति वार्ता की सफलता उसकी पारस्परिकता पर निर्भर करती है. अमेरिका ने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता फिर से शुरू करने और खुफिया जानकारी साझा करने पर लगी रोक हटाने का भी निर्णय लिया. दोनों देशों ने युद्धबंदियों की अदला-बदली, नागरिक बंदियों की रिहाई और जबरन विस्थापित किए गए यूक्रेनी बच्चों की वापसी जैसे मानवीय प्रयासों को प्राथमिकता देने पर सहमति व्यक्त की. इसके साथ ही, दोनों पक्षों ने दीर्घकालिक शांति वार्ता के लिए अपनी वार्ता टीमों का नाम घोषित करने का निर्णय लिया.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस समझौते के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व की प्रशंसा की और इसे शांति की दिशा में एक अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि अब रूस के निर्णय लेने की बारी है. अमेरिकी सरकार और यूक्रेन ने मिलकर शांति बहाली के इस प्रयास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है, जिसमें यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और उसकी दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक समझौते की योजना भी शामिल होगी.

Similar News