बॉस ने नहीं दी छुट्टी तो वीडियो कॉल पर हुआ निकाह, तुर्की में कर रहा था नौकरी

हिमाचल प्रदेश से एक अनोखी खबर सामने आई है, जहां दो लोगों का निकाह होने वाला था. लड़का जो तुर्की में जॉब करता है, अपने निकाह के दिन भारत नहीं आ सका, लेकिन उसके बाद भी निकाह हुआ. इस घटना ने साबित किया कि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में केवल सुविधा ही नहीं, बल्कि भावनात्मक नजदीकियां भी ला सकती है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 8 Nov 2024 5:19 PM IST

आज के दौर में टेक्नॉलजी ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है. हर दिन नई-नई तकनीकें आ रही हैं, जिनसे लोगों का जीवन और भी आसान हो गया है. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सामने आई, जहां टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर दो देशों में बैठे एक दूल्हा-दुल्हन का निकाह वीडियो कॉल के जरिए हुआ. यह घटना बताती है कि कैसे आज टेक्नोलॉजी की मदद से दूरियां नज़दीकियों में बदल रही हैं.

मंडी जिले के सुंदरनगर के डुगराई गांव की रहने वाली लड़की फरहीन की शादी बिलासपुर निवासी अदनान से तय हुई थी. अदनान, जो तुर्की में जॉब करता है, अपने निकाह के दिन भारत नहीं आ सका क्योंकि उसे छुट्टी नहीं मिली. लेकिन इस समस्या को सुलझाने के लिए दोनों परिवारों ने वीडियो कॉल के जरिए शादी करने का फैसला लिया. 3 नवंबर को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से फरहीन और अदनान का निकाह संपन्न हुआ.

परिवार ने किया टेक्नोलॉजी का उपयोग

दुल्हन के दादा, बशीर मोहम्मद ने इस खास मौके पर खुशी जताई. उन्होंने बताया कि उन्हें यह निकाह देखकर बेहद संतोष हुआ. बशीर मोहम्मद ने कहा, "आज की टेक्नोलॉजी ने हमें एक अद्भुत तरीका दिया है. हमें निकाह के लिए किसी तरह का खास प्रबंध करने की ज़रूरत नहीं पड़ी और काफी खर्च भी बच गया."

'टेक्नोलॉजी ने दूरियों को नज़दीकियों में बदला'

75 वर्षीय बशीर मोहम्मद ने कहा कि उनके परिवार में चार पोते-पोतियां हैं, जिनमें से एक पोती का निकाह उन्होंने अपनी जिंदगी में देख लिया. वे इस बात से खुश हैं कि आज टेक्नोलॉजी ने को नज़दीकियों में बदल दिया है. उनकी पोती फरहीन, जो अभी पढ़ाई कर रही है, उसके निकाह के बाद दोनों परिवार बहुत खुश हैं.

इस घटना ने साबित किया कि टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में केवल सुविधा ही नहीं, बल्कि नजदीकियां भी ला सकती है.

Similar News