एक बार फिर ट्रम्प सरकार, वापसी से चीन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें , दुनिया में आ सकते हैं ये 10 बड़े बदलाव
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को भारी जीत मिली है. उन्हें 280 सीटें मिली हैं जो बहुमत के आंकड़े (270 सीटें) से अधिक है. उनकी की जीत का असर सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी देखने को मिल सकता है.;
Trump 2.0 Government: अमेरिका में एक बार फिर से की ट्रम्प सरकार बनने जा रही है. इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को भारी जीत मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 280 सीटें मिली हैं जो बहुमत के आंकड़े (270 सीटें) से अधिक है.
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी नेता ने 4 साल के गैप के बाद ही दोबारा सत्ता हासिल की हो. उनकी की जीत का असर सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी देखने को मिल सकता है.
दुनिया पर पड़ेगा ट्रम्प की जीत का प्रभाव?
- डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के युद्ध पर असर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कई बार कहा है कि अगर चुनाव में हमारी जीत हुई तो रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवा देंगे. ट्रम्प के आने से इजरायल को फायदा होगा क्योंकि उनकी नीति शुरू से ही इजरायल को फलस्तीनी बस्तियों पर हमले की छूट देती है. उनका रुख ईरान पर अधिक सख्ती बरतने का है.
- ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल में चीन से होने वाले आयात टैक्स की दरें बढ़ा दी थीं. चुनाव के दौरान उन्होंने इसे ज्यादा सख्त करने के संकेत भी दिए थे. ट्रम्प को अमेरिका के बाजार में चीन का दखल कम करने के लिए फैसले लेने होंगे.
- ट्रम्प ने अपनी पिछली सरकार में यूरोप की सरकारों द्वारा रक्षा पर कम खर्च के मुद्दों के उठाया था. रूस-यूक्रेन युद्ध ने यूरोपीय देशों की हालात खराब कर रखी है. ऐसे में अमेरिका पर हर तरह से उसकी निर्भरता बढ़ गई है. इस संबंध में कई फैसले लिए जा सकते हैं.
- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. नए कार्यकाल में भारत और अमेरिका के व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों में फिलहाल तो कोई समस्या नहीं लगती है.
- ब्रिक्स सम्मेलन में डॉलर की जगह नई करेंसी को लाने की बात सामने आई थी. जिससे अमेरिका को काफी नुकसान हो सकता है. ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान डॉलर से दूर जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की धमकी दी थी.
- डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले कार्यकाल के दौरान चीन के साथ संबंध तनाव में देखने को मिले थे. ट्रंप की वापसी जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस और वियतनाम जैसे देशों को राहत देगी. ये सभी चीन से परेशान हैं.
- डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों की निंदा की थी. उनके इस बयान से अमेरिका में प्रवासी भारतीय समुदाय को काफी सुकून मिला था.
- ट्रम्प सरकारी की वापसी से नाटो में अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठने के साथ रूस से संघर्ष में यूक्रेन की मदद खरते में पड़ सकती है. ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों के निष्कासन जैसी सख्त आव्रजन नीतियों का वादा किया है.
- अमेरिकी लोकतंत्र पर दबाव पड़ने के आसार हैं. ट्रम्प ने पहले कार्यकाल में अधिकारियों से निजी वफादारी की मांग की और विरोध करने वालों को बाहर कर दिया था. उन्होंने विरोधियों के खिलाफ अमेरिकी सेना का इस्तेमाल किया है.
- ट्रम्प ने पहले कार्यकाल में वीजा नियमों को कड़ा कर दिया था. उन्होंने ट्रम्प ने H-1B वीजा प्रोग्राम के लिए योग्यता पैमाने को सीमित कर दिया था, साथ ही आवेदनों की जांच बढ़ा दी गई थी. ट्रम्प ने हाल में कहा कि उन्हें किसी के अमेरिका आने से दिक्कत नहीं है लेकिन आप लीगल रास्ते से आएं. दूसरे कार्यकाल में वीजा नियम सख्त हो सकते हैं.