हूती विद्रोहियों पर कहर बनकर बरसा ट्रंप का फाइटर जेट, यमन में अबतक 20 की मौत | Video
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर यमन की राजधानी सना और उत्तरी सादा क्षेत्र में हूती विद्रोहियों पर सैन्य हमले किए गए, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए. यह ट्रम्प प्रशासन द्वारा हौथियों के खिलाफ पहला सैन्य अभियान है, जो गाजा संघर्ष के दौरान हुए हमलों की प्रतिक्रिया में किया गया.;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों पर किए गए सैन्य हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. ट्रम्प ने इस कार्रवाई के बाद 'भारी घातक बल' की चेतावनी भी दी. हूतियों के अंसारोल्लाह मीडिया के अनुसार, मरने वालों की संख्या पहले 15 बताई गई थी. ये हमले राजधानी सना और उत्तरी सादा क्षेत्र में हुए.
ये हवाई हमले ट्रम्प प्रशासन के जनवरी में सत्ता संभालने के बाद हूतियों के खिलाफ की गई पहली अमेरिकी सैन्य कार्रवाई है. यह कदम गाजा संघर्ष के दौरान विद्रोहियों द्वारा इजरायल और लाल सागर के जहाजों पर किए गए हमलों के जवाब में उठाया गया है. इससे अमेरिका और हौथी विद्रोहियों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
जो बाइडेन को ठहराया जिम्मेदार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन की कमजोर प्रतिक्रिया के कारण हूती विद्रोही बेखौफ होकर हमले जारी रखते रहे. पिछले एक साल से अमेरिकी झंडा लगे किसी भी वाणिज्यिक जहाज ने स्वेज़ नहर, लाल सागर या अदन की खाड़ी को सुरक्षित रूप से पार नहीं किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईरान द्वारा समर्थित हूती विद्रोही अमेरिकी सैनिकों, सहयोगियों और वाणिज्यिक जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं, जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है.
ट्रंप ने खुलेआम दी चेतावनी
उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अमेरिकी जहाजों पर हूती हमले सहन नहीं किए जाएंगे. हूती विद्रोहियों ने दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्गों में से एक में शिपिंग को रोककर वैश्विक व्यापार को ठप कर दिया है. अमेरिका इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेगा और नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. ट्रंप ने हूती आतंकवादियों को चेतावनी दी कि उनका समय खत्म हो गया है और उन्हें तुरंत हमले बंद करने होंगे, अन्यथा उन्हें भयानक परिणाम भुगतने होंगे .साथ ही, उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे हूती आतंकवादियों का समर्थन तुरंत बंद करना चाहिए, अन्यथा अमेरिका इसे पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराएगा और कड़ी कार्रवाई करेगा.
सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे वीडियो
इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि हमले के बाद कैसे धुआं उठ रहा है और लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है.