ट्रंप या हैरिस; अमेरिकी चुनाव में किसकी जीत, नन्हें हिपो की भविष्यवाणी का वीडियो वायरल

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है, जिसमें इस बार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. दोनों नेता अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थाईलैंड के एक चिड़ियाघर में एक हिप्पो को डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करते हुए दिखाया गया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Nov 2024 8:24 AM IST

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है, जिसमें इस बार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. दोनों नेता अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. हालांकि वोटिंग पांच नवंबर को होगी, लेकिन नतीजों की घोषणा में कुछ दिन लग सकते हैं. नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण जनवरी 2025 में होगा. इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें थाईलैंड के एक चिड़ियाघर में एक हिप्पो को डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी करते हुए दिखाया गया है.

दरअसल, थाईलैंड के चोनबुरी में स्थित खाओ खेवो चिड़ियाघर का यह वीडियो काफी चर्चा में है. वीडियो में मू डेंग नाम के एक दरियाई घोड़े के सामने दो तरबूज रखे जाते हैं, जिन पर स्थानीय भाषा में एक पर "डोनाल्ड ट्रंप" और दूसरे पर "कमला हैरिस" लिखा होता है. मू डेंग ट्रंप वाले तरबूज को चुनता है, जिससे उसकी भविष्यवाणी ट्रंप की जीत के पक्ष में मानी जा रही है.


खास बात यह है कि मू डेंग के अलावा अन्य हिप्पो ने कमला हैरिस वाले तरबूज को छुआ था. मू डेंग, जो जुलाई में जन्मा था, चिड़ियाघर का प्रसिद्ध हिप्पो बन चुका है. उसके जन्म के बाद से बड़ी संख्या में लोग उसे देखने आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीमित संख्या में ही प्रवेश की अनुमति दी है.

इस बीच, ट्रंप और हैरिस ने सोमवार को महत्वपूर्व चुनावी राज्यों में प्रचार किया और व्हाइट हाउस के शीर्ष पद के लिए होने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. अन्य प्रमुख युद्धक्षेत्रों में एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया शामिल है. 2024 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीतने होंगे. 

Similar News