ट्रंप ने मोदी को बताया शानदार इंसान, बोले- यहां होगी हमारी मुलाकात

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि वह आगामी सप्ताह में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे इसके साथ मिशिगन में एक रैली के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 'शानदार इंसान' बताया.;

by :  सागर द्विवेदी
Updated On : 18 Sept 2024 10:21 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि वह आगामी सप्ताह में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मिशिगन में एक रैली के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 'शानदार इंसान' बताया. उन्होंने इस रैली में भारत के साथ व्यापार संबंधों को लेकर चिंता जताई और इसे 'दुरुप्रयोग' करार दिया. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ युद्ध का भी उल्लेख किया.

ट्रंप ने कहा कि मोदी अगले सप्ताह मुझसे मिलने आ रहे हैं, राष्ट्रपति नहीं रहने के बावजूद ट्रंप विदेश राष्ट्राध्यक्षों से मिलने रहते हैं. उन्होंने जुलाई में फ्लोरिडा में हंगरी के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से भी मुलाकात की थी. 

पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.उनका कार्यक्रम विलमिंगटन, डेलावेयर से शुरू होगा, जहां वे क्वाड समिति की बैठक में भाग लेंगे.इसके बाद, वे भारतीय समुदाय की एक सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में भी भाग लेंगे.

22 सितंबर को, वे न्यूयॉर्क के उपनगर यूनियनडेल में 'दी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर" नामक डायस्पोरा कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे, जिसमें 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लेने के लिए टिकट के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा, वे एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और बायोटेक्नोलॉजी जैसे उन्नत क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगे. 

Similar News