'हमारे खिलाफ साइबर जासूसी कर रहा भारत', ट्रूडो सरकार ने फिर लगाया आरोप, सरकारी वेबसाइट पर भी किया अटैक

ट्रूडो सरकार ने आरोप लगाया कि भारत विदेश में खालिस्तानियों को ट्रैक करने के लिए साइबर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. भारत पर कनाडाई सरकारी नेटवर्क पर भी साइबर अटैक का भी आरोप लगाया गया है. मंगलवार को अधिकारियों ने खुलासा किया कि ओट्टावा ने एक बड़े अभियान के पता लगाया है. जिसके तहत मोदी सरकार कनाडाई खालिस्तानियों को निशाना बना रही है.;

( Image Source:  Credit- ANI )

India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है. कनाडा लगातार भारत के खिलाफ झूठ बोल रहा है. अब उसने दावा किया है कि भारत विदेश में खालिस्तानियों को ट्रैक करने के लिए साइबर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की कम्यूनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत विदेशों में रहने खालिस्तानियों का पता लगाने और उनकी निगरानी करने के लिए साइबर टेक का सहारा ले रहा है.

भारत कर रहा साइबर अटैक

रिपोर्ट में भारत पर आरोप लगाया कि वह कनाडाई सरकारी नेटवर्क पर भी साइबर अटैक कर रहा है. सीएसई चीफ कैरोलीन जेवियर ने कहा कि हम भारत को एक उभरते साइबर खतरे के रूप में देख रहे हैं. जेवियर की एजेंसी ने कनाडा और भारत के बीच द्वीपक्षीय संबंधों में फूट को इस गतिविधि के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

कनाडाई वेबसाइट पर हमले

रिपोर्ट में कहा गया कि कनाडा के आरोपों के बाद भारत समर्थक हैकटिविस्ट ग्रुप ने सैन्य सार्वजनिक साइट कनाडाई वेबसाइटों के खिलाफ DDoS हमले करने शुरू कर दिए. सिस्टम में ऑनलाइन ट्रैफिक की बाढ़ ली दी. जिससे उसका गलत इस्तेमाल किया जाएगा. मंगलवार को अधिकारियों ने खुलासा किया कि ओट्टावा ने एक बड़े अभियान के पता लगाया है. जिसके तहत मोदी सरकार कनाडाई खालिस्तानियों को निशाना बना रही है.

पीएम मोदी पर हमला

ट्रूडो सरकार भारत के खिलाफ लगातार आरोप लगा रहा है. कनाडा ने रॉ भारतीय एजेंट्स और फिर भारत सरकार के अधिकारियों पर आरोप लगाए मगर अब कह रहा है कि टॉप लीडरशिप के करीबियों ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का प्लान बनाया है. अब दावा किया है कि उनके देश में आपराधिक साजिश के पीछे मोदी के ही किसी करीबी का हाथ है.

पीएम मोदी के करीबी का हाथ

मॉरिसन ने सांसदों के सामने कहा कि कि कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे भारतीय नेतृत्व के लोगों में से कोई एक शामिल है. कनाडा पुलिस ने कहा कि भारत, कनाडा में हत्या और धमकी सहित बड़े अपराधों में शामिल है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि वह कनाडा के लोगों को डराने या मारने के लिए कैंपेन को ऑथराइज किया है.

Similar News