पाकिस्तान से गायब हो गईं सारी लड़कियां? अपने कैमरे से ढूंढती रह गई ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

Travel Influencer In Pakistan: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के वीडियो में इस्लामाबाद के एयरपोर्ट, चहल-पहल वाले बाज़ारों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के सीन्स देखे जा सकते हैं. इन जगहों की व्यस्तता के बावजूद, वहां शायद ही कोई महिला नज़र आ रही थी. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.;

Travel Influencer In Pakistan
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Travel Influencer In Pakistan: पाकिस्तान के इस्लामाबाद घूमने गए एक ट्रेवल  इन्फ्लुएंसर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. अपने ट्रेवल के दौरान उसने कई वीडियो शेयर किए, जिसमें वह इस्लामाबाद के कई सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को ढूंढता दिखा. हालांकि, उसने दावा किया कि उसे एक भी महिला नहीं दिखीं. इस पर उसने सवाल उठाए कि क्या पाकिस्तान से महिलाएं गायब हो गई है.

रिल्स को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा, 'हैलो इस्लामाबाद, इस शहर में हम जहां भी जाते हैं, लड़के और लड़कियों का अनुपात 1:50 होता है. जैसे ही हम उतरे, हमने तुरंत एक बात नोटिस की... मेरी बहनें कहाँ हैं?' वीडियो में इस्लामाबाद के एयरपोर्ट, चहल-पहल वाले बाजारों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के सीन्स थे. इन जगहों की व्यस्तता और प्रकृति से भरे होने के बावजूद, वहां शायद ही कोई महिला नज़र आई.

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा, 'यह दुखद है, एक ऐसा समाज जहां महिलाओं पर इतना नियंत्रण है कि आप उन्हें सड़कों पर शायद ही कभी देख पाते हैं.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'यह पृथ्वी पर वह अंतिम स्थान होगा जहां मैं कभी जाऊंगा.'

पाकिस्तान के एक यूजर ने अपने देश का बचाव करते हुए लिखा, 'हम अपने काम, पढ़ाई और परिवार में व्यस्त रहते हैं. यह हमारे लिए नहीं है कि हम सड़कों पर आधे नंगे घूमें. यह हमारी पहचान नहीं है.' तो दूसरे ने लिखा, 'हम देर तक काम कर रहे हैं क्योंकि हम स्वतंत्र हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'पाकिस्तान में एक महिला के रूप में मैं यह सवाल हर रोज पूछती हूं, अपने देश से बहुत निराश हूं, खासकर हाल की घटनाओं से और भी अधिक.'

Similar News