बैंकॉक में पिकनिक जा रही स्कूल बस में लगी आग, शिक्षक समेत 25 मासूम हुए शिकार

थाइलैंड में एक बस में आग लग जाने से 25 छात्रों की मौत हो गई जिसमें 3 साल से 15 साल तक बच्चे बताए जा रहे थे. इसके साथ ही बताया जा रहा है 5 शिक्षक भी बस में मौजूद थे. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि टायर फटने से आग लगी है.;

स्कूल बस में लगी आग(Image Source:  Social Media )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 1 Oct 2024 3:17 PM IST

थाईलैंड में एक बस में आग लगने की घटना में 25 छात्रों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू वर्कर्स अभी भी बाकी बच्चों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि बस का टायर फट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खोने के बाद एक खभ्भे से टकरा गया जिसके बाद आग तेजी से फैल गई. स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, यह हादसा बैंकॉक के खू खोट क्षेत्र में करीब दोपहर 12 बजे हुआ. बस स्कूल ट्रिप से लौट रही थी, जिसमें 3 से 15 साल के बच्चे और 5 शिक्षक सवार थे.



ट्रांसपोर्ट मंत्री ने बताया कि बस कॉम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) से चल रही थी. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है और ट्रांसपोर्ट मंत्री को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया है.

देश के गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुलने कहा कि बचावकर्मियों के पहुंचने के बाद भी बस इतनी गर्म थी कि अंदर जाना बेहद मुश्किल था, जिससे शव काफी देर तक बस के अंदर ही रहे. मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि उन्होंने मंत्रालय से CNG जैसे ईंधन का उपयोग करने वाले पैसेंजर वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों. 

Similar News