सड़क पर फेंका सिगरेट अब लगा भारी जुर्माना! ब्रिटेन में धूम्रपान न करने वाली महिला पर एक्शन
यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली नताली वाल्टन पर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया. उसके घर से करीब 300 किलोमीटर दूर एक गांव में सिगरेट गिराने के लिए जुर्माना लगाया है. महिला का कहना है वो दशकों से अपने गांव नहीं गईं. 12 नवंबर को यह नोटिस नताली वाल्टन के माता-पिता के घर भेजा गया था और कथित तौर पर उस पर स्वांसकॉम्ब में सिगरेट गिराने का आरोप लगाया गया था.;
United Kingdom: धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है. इसके बाद में दुनिया भर में रोजाना लोग सिगरेट जैसी चीजों का सेवन करते हैं. कई देशों में सार्वजनिक जगहों पर भी धूम्रपान को लेकर कड़े नियम हैं, जिनकी अनदेखी करने पर भारी जुर्माना लगता है. अब ब्रिटेन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सिगरेट पीने नहीं बल्कि सड़क पर गिराने के आरोप में एक महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली नताली वाल्टन पर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया. उसके घर से करीब 300 किलोमीटर दूर एक गांव में सिगरेट गिराने के लिए जुर्माना लगाया है. महिला का कहना है वो दशकों से अपने गांव नहीं गईं.
रोड पर फेंकी सिगरेट
जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को यह नोटिस नताली वाल्टन के माता-पिता के घर भेजा गया था और कथित तौर पर उस पर स्वांसकॉम्ब में सिगरेट गिराने का आरोप लगाया गया था. नोटिस में दावा किया गया था कि डार्टफोर्ड काउंसिल के एक अधिकारी ने उसे 'अपराध करते हुए' देखा था. इस घटना को 29 अक्टूबर को एक कैमरे में रिकॉर्ड भी किया गया था. अब महिला को 8,082 रुपये का जुर्माना भरना होगा या अपील करनी होगी.
नोटिस पर क्या बोलीं नताली वाल्टन?
नोटिस में कहा गया है कि वाल्टन को अदालत में पेश किया जा सकता है. यदि वह दोषी पाई गईं तो उन्हें 'कूड़ा फैलाने के लिए 2,69,410 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.' वहीं वाल्टन ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने का कि वह धूम्रपान नहीं करती है और बचपन से ही वह उस जगह पर नहीं गई है जहां अपराध हुआ था. वाल्टन ने कहा कि उसके पास एक ऐसा सबूत है जिससे साबित होता है कि वह कथित अपराध के समय केंट में थी ही नहीं.
नताली वाल्टन ने दी सफाई
नताली वाल्टन ने कहा कि "मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से धोखाधड़ी का शिकार हो गया हूं. किसी ने मेरी पहचान चुरा ली होगी या परिषद के सुरक्षा उपाय इतने कमज़ोर हैं कि वे बिना किसी सबूत के नाम और पता ले लेंगे." वाल्टन ने अपने बैंक लेन-देन दिखाए, जिससे साबित हुआ कि कूड़ा फेंकने की घटना के समय वह स्टैफोर्डशायर में B&M और टेस्को में खरीदारी कर रही थीं. इसके बाद भी डार्टफोर्ड काउंसिल ने कहा कि वाल्टन का एफपीएन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "जब मैंने ईमेल देखा तो मुझे राहत मिली और मेरा तनाव भी कम हो गया, लेकिन मुझे अभी भी यह नहीं पता कि उन्होंने कैसे सोचा कि यह मैं ही हूं."