ये हैं दुनिया के वे पांच देश, जिनकी Air Force का कोई जवाब नहीं! Top 5 में भारत शामिल

ग्लोबल फायरपावर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफोर्स में भारत चौथे स्थान पर है. अमेरिका पहले नंबर पर है, जिसके पास 13,043 विमान हैं, रूस, चीन, भारत और दक्षिण कोरिया क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं. भारत के पास कुल 2,229 सैन्य विमान हैं, जो उसे वैश्विक सैन्य शक्ति में अग्रणी बनाते हैं.;

2025 की वैश्विक सुरक्षा और सैन्य संतुलन की बात करें तो किसी भी देश की शक्ति सिर्फ उसके ज़मीनी या समुद्री हथियारों से नहीं, बल्कि उसके आसमान में उड़ते फाइटर जेट्स, बॉम्बर्स और ड्रोन से भी मापी जाती है. वायुसेना अब केवल दुश्मन के हमलों का जवाब देने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह किसी भी देश की आक्रामक रणनीति का पहला और सबसे महत्वपूर्ण हथियार बन चुकी है.

हाल के वर्षों में इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष, रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन की ताइवान नीति और भारत की सीमाओं पर चीन और पाकिस्तान से टकराव. वहीं बात करें 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टूरिस्ट टारगेटेड आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने एक निर्णायक जवाब देने का फैसला लिया.

इसी के तहत भारतीय वायुसेना (IAF) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. नाम के अनुरूप, यह ऑपरेशन भारत की मातृभूमि पर लगे खून के छींटों का जवाब था और यह जवाब ऐसा था जिसे इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर में भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान को दिखाया कि हमारी बाजुओं में कितना दम है और पानी के तरसता पाक-धुआं- धुआं हो गया.

ग्लोबल फायरपावर रिपोर्ट के मुताबिक, हम दुनिया की पांच सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं, अमेरिका, रूस, इजरायल, चीन और भारत की ताकत, तकनीकी क्षमता, युद्ध अनुभव और उनकी रणनीतिक बढ़त का तुलनात्मक विश्लेषण कर रहे हैं. आइए जानते हैं दुनिया के पांच देश के जिनकी एयरफोर्स का कोई जवाब नहीं और भारत की वायु सेना की मजबूती कितनी नंबर पर आती है?

1. अमेरिका – 13,043 विमान

दुनिया की सबसे बड़ी और एडवांस्ड एयरफोर्स.

टेक्नोलॉजी, युद्ध क्षमता और संख्या में सबसे आगे.

 2. रूस - 4,292 विमान

रणनीतिक और भारी हमले में माहिर रूसी वायुसेना.

पुराने लेकिन ताकतवर फाइटर जेट्स का बड़ा जखीरा.

 3. चीन - 3,309 विमान

तेजी से विकसित हो रही एशिया की ताकतवर एयरफोर्स.

घरेलू टेक्नोलॉजी से बना रहा अत्याधुनिक फ्लीट.

4. भारत - 2,229 विमान

ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशनों से साबित की क्षमता.

राफेल, सुखोई, तेजस से सजी बहुपरतीय वायुसेना.

 5. दक्षिण कोरिया- 1,592 विमान

छोटा देश लेकिन उच्च युद्ध तैयारी और एयरफोर्स दक्षता.

अमेरिकी सहयोग और आधुनिक लड़ाकू विमानों से लैस.

Similar News