झूठे हिंदू देवता की झूठी मूर्ति... अमेरिका में रिपब्लिकन नेता Alexander Duncan ने हनुमान जी पर की विवादित टिप्पणी
Texas News: एलेक्जेंडर डंकन ने टेक्सास के शुगर लैंड स्थित श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थापित 90 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनियन' पर विवादास्पद टिप्पणी की. उन्होंने इसे झूठी हिंदू देवता की झूठी प्रतिमा बताया. अब इस बयान के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यूजर ने कहा, आपको यह तय करने का अधिकार नहीं है कि यह देश ईसाई होगा या नहीं-हम कई धर्मों के लोग हैं.;
Republican Leader on Hindu God: अमेरिका ने एक शर्मनाक खबर सामने आई है, वहां भगवान हनुमान का अपमान किया गया. दरअसल टेक्सास के एक रिपब्लिकन नेता एलेक्जेंडर डंकन (Alexander Duncan) ने हनुमान की मूर्ति सार्वजनिक रूप ने अभद्र टिप्पणी की, जिससे हिदुओं की भावना को ठेस पहुंची है. सोशल मीडिया पर डंकन ट्रोल किया जा रहा है.
डंकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में ने लिखा, हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू देवता की झूठी मूर्ति क्यों रहने दे रहे हैं? हम एक ईसाई देश हैं! इसके बाद हिंदू भड़क उठे और उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कई बार हिंदूओं के भगवान और उनका आस्था का अपमान किया जाता है.
पोस्ट में लिखी भद्दी बातें
टेक्सास स्थित श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में 90 फुट ऊंची कांस्य की हनुमान मूर्ति है, जो कि भक्ति, शक्ति और एकता का प्रतीक है. इसी की आलोचना की गई है. रिपब्लिकन नेता ने पोस्ट में लिखा कि हमारा देश ईसाई है तो यहां पर हिंदू के भगवान की मुर्ति का क्या काम? यह झूठे देवता होते हैं. उनके इस बयान की हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने निंदा की.
HAF ने एलेक्जेंडर डंकन को विरोधी-हिंदू और भड़काऊ बताया. साथ ही HAF ने रिपब्लिकन पार्टी को डंकन की टिप्पणियों की जानकारी दी और मामले की आंतरिक जांच की मांग की. HAF ने लिखा, टेक्सासGOP, क्या आप अपने सीनेट उम्मीदवार को सजा देंगे, जो खुलेआम पार्टी के भेदभाव विरोधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनका यह बयान गंभीर विरोधी-हिंदू भावना को दिखाता है. पहले संशोधन की स्थापना क्लॉज का भी अपमान किया गया.
क्या बोले यूजर्स?
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, आप अपनी मान्यताओं पर विश्वास करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन किसी और की मान्यताओं को 'झूठा' कहना स्वतंत्रता नहीं है. दूसरे ने डंकन पर अमेरिका की पहचान को सीमित करने का आरोप लगाया.
यूजर ने कहा, आपको यह तय करने का अधिकार नहीं है कि यह देश ईसाई होगा या नहीं-हम कई धर्मों के लोग हैं. वहीं तीसरे ने कहा कि कब से हमने केवल एक धर्म को स्वीकार किया है, जबकि यह देश कई आस्थाओं पर बना है?
कौन है एलेक्जेंडर डंकन?
एलेक्जेंडर डंकन एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी हैं. वह जो टेक्सास में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य के रूप में सक्रिय हैं. वह 2026 में टेक्सास से यू.एस. सीनेट के लिए उम्मीदवार हैं और अपनी चुनावी मुहिम में पारंपरिक मूल्यों की रक्षा, सीमा सुरक्षा, और ऊर्जा स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर जोर दे रहे हैं. हालांकि अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.