स्टाइल से ज्यादा सेफ्टी? Suzuki Fronx को मिली 1-स्टार रेटिंग ने मचाया बवाल, न्यूज़ीलैंड में कार की बिक्री पर लगी रोक

Fronx NCAP Rating 2025 | Fronx Ancap | Fronx NCAP Rating | Fronx ncap Crash Test

स्टाइल और भरोसे का पैकेज मानी जा रही Suzuki Fronx अब सेफ्टी को लेकर विवादों में घिर गई है. क्रैश टेस्ट में महज 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद न्यूज़ीलैंड में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है. न्यूज़ीलैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (NZTA) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस कार की पिछली सीट पर यात्रियों का बैठना सुरक्षित नहीं है. इस फैसले के बाद Suzuki Fronx की ग्लोबल सेफ्टी और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.


Similar News