अमेरिका में दूसरा विमान हादसा, नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया में 6 लोगों की मौत, कई घायल

America Plane Crash: अमेरिका के नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को दूसरा विमान हादसा हुआ. इस दौरान कई घरों में आग लग गई. फ्लाइट डेटा से पता चला कि एक छोटा जेट विमान सुबह 4.36 बजे (आईएसटी) एयरपोर्ट से उड़ा और करीब 30 सेकंड बाद रडार से गायब हो गया. अब घटनास्थल पर राहत बचान अभियान जारी है.;

( Image Source:  @wakeupnj, @LoveWorldPeace9 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Feb 2025 9:56 AM IST

America News: हाल ही में अमेरिका के वाशिंगटन एरपोर्ट के पास फ्लाइट और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर से बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी. अब शुक्रवार को नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया के रूजवेल्ट मॉल के पास एक छोटा विमान से हादसा हो गया. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया में विमान कई घरों से टकराया. संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने एक बयान में पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान लीयरजेट 55 था. हादसे के बाद मॉल को खाली कराया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

फ्लाइट डेटा से पता चला कि एक छोटा जेट विमान सुबह 4.36 बजे (आईएसटी) एयरपोर्ट से उड़ा और करीब 30 सेकंड बाद रडार से गायब हो गया. दुर्घटना में विस्फोट हुआ, जिससे कई घरों में आग लग गई. विमान घर पर आकर गिर गया. एफएए के अनुसार, विमान में दो लोग सवार थे, जो मिसौरी की ओर जा रहे थे. विमान एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट लग रहा था. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जो विमान उड़ान भरकर तुरंत रडार से गायब हो गया, वह मेड जेट्स नामक कंपनी के नाम पर रेजिस्टर है. इस हादसे को लेकर राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) जानकारी एकत्र कर रहा है.

सड़क हुई बंद

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने कहा कि वह सहायता के लिए सभी राज्य संसाधन उपलब्ध कराने की पेशकश कर रहे हैं. बता दें कि घटनास्थल और नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट के बीच 5 किलोमीटर से भी कम दूरी है, जो मुख्य रूप से बिजनेस जेट और चार्टर उड़ानों को संभालता है. फिलाडेल्फिया के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने इस घटना को एक "बड़ी घटना" बताया और क्षेत्र में सड़क बंद होने की पुष्टि की.

इससे पहले बुधवार को हुआ था हादसा

यूएस में इससे पहले बुधवार को अमेरिका के वांशिगटन के रीगल नेशनल एयरपोर्ट पर विमान और सेना का हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गया था. जिसमें फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की मौत की जानकारी सामने आई है. इसके कुछ दिन बाद ही दूसरी घटना ने अमेरिका के लोगों को चिंता में डाल दिया है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना पर कई सवाल उठाए और इसकी निंदा की.

Similar News