उत्तर कोरिया की एनिमल पॉलिटिक्स! पुतिन ने किम जोंग को भेजे शेर और भालू सहित 70 से ज्यादा जानवर
रूस भारत के साथ-साथ नॉर्थ कोरिया के साथ भी अच्छे संबंध बनाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में पुतिन ने नॉर्थ कोरिया को 70 से अधिक जानवर गिफ्ट के रूप में भिजवाएं हैं. इससे पहले नॉर्थ कोरिया भी रूस की यूक्रेन के साथ युद्ध में सैन्य भेजकर उसकी मदद कर चुका है.;
रूस के राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया को 70 से भी ज्यादा जानवरों को तोहफे में दिया है. इन जानवरों में शेर, भालू और दूसरे जानवर शामिल हैं, जिन्हें प्योंगयांग के चिड़ियाघर में रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन ने इस कदम को दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उठाया है.
दरअसल रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है. इस युद्ध में यूक्रेन से लड़ने के लिए रूस की मदद उत्तर कोरिया ने की थी. इसलिए अब दोनों देशों के बीच के संबंध को मजबूत बनाने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पहले ही उत्तर कोरिया ने रूस की सेना की मदद के लिए हजार सैनिक भेजे थे.
रूस के मंत्री ने संभाली जिम्मेदारी
वहीं जानवरों को लाने की इस जिम्मेदारी को रूस के मिनिस्टर ऑफ नेचुरल रिसॉर्सेस मंत्री अलेक्जेंडर कोज़लोव ने जानवरों को भेजने के इस पूरे ऑपरेशन को संभाला है. उन्होंने ही इस ऑपरेशन की देखरेख की. बताया गया कि इन जानवरों को मॉस्को के जू के जानवरों के डॉक्टर के साथ हवाई मार्ग से उत्तर कोरिया के प्योंगयांग सेंट्रल चिड़ियाघर ले जाया गया है. वहीं जानवरों में एक अफ्रिकी शेर, 2 भालू, 2 याक, 5 सफेद कॉकटू, 25 तीतर और 40 बत्तख भेजे गए हैं.
इस समय किम और पुतिन कई बैन का सामना कर रहे हैं. ऐसे में दोनों देश अपने रिश्तों को मजबूत करने की राह तलाश रहे हैं. साथ ही कहीं न कहीं रूस यूक्रेन से लड़ने के लिए हथियार चाहता है. वहीं उत्तर कोरिया को अंतरिक्ष में तकीनकी सहायता चाहिए. जिसके लिए वह रूस से मदद की राह तलाश रहा है. जून में, पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा किया था और दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था. इसी दौरे के दौरान, पुतिन ने किम को रूसी निर्मित लिमोसिन भी तोहफ़े में दी थी.