अमेरिका में राष्ट्रपति को शपथ दिलाने के क्या हैं नियम, जनवरी में कौन करेगा डोनाल्ड ट्रम्प की ताजपोशी?
Donald Trump swearing-in ceremony: डोनाल्ड ट्रम्प ने 2024 के अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस को हरा दिया है. रिपब्लिकन पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जल्द ही कार्यभार संभालेंगे. हालांकि, विजेता की आधिकारिक घोषणा जनवरी में ही की जाती है. ये लोकतांत्रिक प्रणाली का एक हिस्सा है.;
Donald Trump swearing-in ceremony: डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए. विस्कॉन्सिन में जीत के साथ रिपब्लिकन उम्मीदवार ने राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट हासिल किया. अब वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद का शपथ लेने वाले हैं, लेकिन सवाल है कि अमेरिका में क्या है राष्ट्रपति पद के शपथ लेने नियम और ट्रम्प को कौन दिलाएगा शपथ?
यूएसए में हर साल जीतने वाला उम्मीदवार 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेता है. ये लोकतांत्रिक प्रणाली का एक हिस्सा है. राज्य चुनाव अधिकारियों के उनके चुनावों को प्रमाणित करने के बाद निर्वाचक अपने-अपने राज्यों में मिलते हैं.
क्या पर शपथ ग्रहण के नियम और प्रोसेस?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम की आधिकारिक घोषणा चुनावी कॉलेज (Electoral College) के मुताबिक, नवंबर में ही घोषित हो जाते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि जनवरी में होती है. एक बार जब किसी राज्य के निर्वाचकों ने मत को प्रमाणित कर दिया तो वे कांग्रेस को एक प्रमाण पत्र भेजते हैं.
कांग्रेस तब औपचारिक रूप से 6 जनवरी को एक विशेष सत्र में मतों की गिनती और प्रमाणीकरण करती है. प्रत्येक राज्य के लिफाफे खोले जाने और वैरिफाइड किए जाने के दौरान उपराष्ट्रपति अध्यक्षता करते हैं. एक बार जब कांग्रेस वोट को प्रमाणित कर देती है, तो नए या फिर से निर्वाचित राष्ट्रपति का शपथग्रहण 20 जनवरी को कैपिटल की सीढ़ियों पर होगा. शपथ ग्रहण समारोह Washington D.C. में नेशनल मॉल पर आयोजित किया जाता है.
डोनाल्ड ट्रम्प को कौन दिलाएगा शपथ?
डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीत जाने के बाद कई लोगों के मन में ऐसे भी सवाल आते हैं कि आखिर अमेरिका में कौन जीते गए उम्मीदवार को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाता है? ट्रम्प राष्ट्रपति के लिए और जेडी वेंस उपराष्ट्रपति के लिए शपथ 20 जनवरी को दोपहर में लेने वाले हैं, जिसके लिए भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसमें हजारों लोग शामिल होंगे. इस पद की शपथ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाते हैं. शपथ लेने वाले को अमेरिकी संविधान का पालन करना है और राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाएगा.