एडवांस AI डरा रहा है! एक रोबोट ने अपने साथियों को कर लिया किडनैप; अब इंसानों का क्या होगा?

आपने यह तो सुना होगा कि रोबोट इंसानों के मुश्किल काम को रोबोट बड़े ही आसानी से कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि आजकल एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण रोबोट किडनैपिंग भी कर सकते हैं. जी हां यह बिल्कुल सच है. ऐसा ही कुछ चीन से सामने आया है. जहां एक रोबोट ने दूसरी कंपनी के 12 रोबोट को किडनैप कर लिया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Social Media: X )
By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 21 Nov 2024 12:35 PM IST

टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है, और भी नए प्रयास जारी हैं. इसका जीता जागता उदहारण आप रोबोट से लगा सकते हैं. रोबोट जिसे इंसानों का काम आसान बनाने के लिए तैयार किया गया था. इसपर कई बार चर्चा होती है कि रोबोट इंसानों की नौकरियां खा सकते हैं. यहां तक की काफी स्मार्टली और तेजी से काम कर सकते हैं.

अभी हालही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. चाइना के एक शहर हंगजोउ से ऐसा चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां रोबोट ने इंसानों को सच में पीछे छोड़ डाला. बताया गया कि कुछ रोबोट ने दूसरी कंपनी के 12 रोबोट को किडनैप कर लिया. इस किडनैपिंग की अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा भी हो रही है. वहीं हाल ही में मुकेश अंबानी ने भी ह्यूमनॉइड रोबोट को लॉन्च किया है. ह्यूमनॉइड वो रोबोट होते हैं जिनका डिजाइन इंसानों की तरह किया जाता है. इनके काम करने का मकसद भी इंसानों की तरह ही सब काम करना होता है. लेकिन अब इस जानकारी ने सभी को चौंका दिया है. 

रोबोट ने कई रोबो को किया किडनैप

यह चौंका देने के साथ-साथ काफी डरा देने वाली भी बात है. AI की मदद से चलने वाले इन रोबोट ने ऐसा काम किया है जो सच में लोगों के मन में डर पैदा कर सकता है. सोशल मीडिया पर इसपर काफी चर्चा भी हो रही है. यूजर्स का कहना है कि अगर एक रोबोट दूसरे रोबोट को किडनैप कर सकता है, तो इसका असर इंसानो पर क्या होगा? AI के इस्तेमाल पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी इसी टेक्नोलॉजी को कोई सच में किडनैपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकता है. इस कारण इससे पड़ने वाले असर को लेकर काफी चिंता जताई जा रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई रोबोट किडनैपिंग

जिस समय रोबोट किडनैपिंग को अंजाम दे रहे थे उस दौरान यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में एर्बाई (Erbai) नाम के एक छोटे रोबोट को दिखाया गया है. यह रोबोट बाकी बड़े रोबोट से बातचीत करते दिखाई देता है. यह उन सभी रोबोट को अपने शो-रूम को छोड़ने और वहां से बाहर निकलने को कहता है. एर्बाई का कमांड मानकर रोबोट चुपचाप ही बाहर निकल जाते हैं.

अफवाह नहीं सच है यह बात

वहीं इस मामले पर रोबोट बनाने वाली कंपनी ने भी वीडियो को कंफर्म करते हुए इस बात को सच कहा है. उनका कहना है कि यह अफवाह नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकी इससे पहले वीडियो को देखने के बाद अफवाह के तौर पर खारिज कर दिया गया था. वहीं इसके बाद चीन के शंघाई में एक कंपनी और हंगजोउ की रोबोट बनाने वाली कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है.

कैसे किया किडनैपिंग को अंजाम

कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि यह रोबोट था जिसे कंपनी ने एर्बाई नाम दिया है. हालांकि किडनैपिंग असली है. लेकिन अन्य जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी. वहीं कंपनी ने बताया कि रोबोट ने कई अन्य रोबोट्स के इंटरनल ऑपरेटिंग सिस्टम को कैच कर लिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक रोबोट के लिए बातचीत शुरू करना और अन्य रोबोटों का अपहरण करना लगभग असंभव है. 

Similar News