लापरवाही की मिली सजा, चूहे ने बच्चे को काटकर किया अपंग, पैरेंट्स को हुई 14 साल की जेल
इंडियाना में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां एक बच्चे को चूहे ने काट-काट कर शरीर को ऐसा कर दिया है कि हमेशा के लिए उस पर निशान रह जाएंगे. इसके लिए मां-बाप को कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई है.;
इंडियाना से एक अजीब खबर आई जिसमें एक 6 महीने बच्चे को चूहों ने खा लिया. बच्चे की बॉडी, चेहरा और पार्ट्स पर लगभग 50 से अधिक चूहों के काटने के निशान थे. बच्चे की हालत ऐसी हो गई थी कि खून की कमी के कारण लगभग मर ही गया था और अब वो परमानेंट रूप से चेहरे और शरीर पर निशान हो गया है.
एक निजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के पिता डेविड शोनाबाम जिसकी उम्र 32 साल है, को बुधवार को 16 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. उसे बच्चे पर ध्यान न देने, उसके लाइफ को खतरे में डालने जैसे तीन गंभीर क्राइम में दोषी ठहराया है.
किसको हुई सजा
पुलिस ने शोनाबाम, उसकी पत्नी एंजेल रोनी शोनाबाम (29) और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. 911 पर फोन करके इसकी शिकायत बताई गई थी जब बच्चे को खून से लतपथ और गंभीर रूप से घायल देखा गया था.
बच्चे की हालत
पुलिस ने बताया कि बच्चे के राइट हैंड में सबसे ज्यादा चोट आई है. सभी उंगलियां और अंगूठे से मांस गायब है. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसका तापमान 93.5 डिग्री तक चला गया था जिसके कारण उसे ब्लड चढ़ाने की नौबत आ गई थी.
घर की हालत
घर में 5 बच्चे रहते थे और घर की स्थिति बहुत बुरी थी. घर में चूहे, कचरा, चूहे का मल, कीड़े से भरा हुआ था. घर में गंदगी और चूहे पहली बार नहीं दिखे हैं पर इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. घर में पहले भी तीन बच्चों को सोते समय चूहों ने काटा था. शिकायक करने वाला ने ये कहा कि बच्चे का बाप इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने में फेल रहा.
इस घटना ने पूरी तरह से सबको चौंकाया दिया कि कोई भी इस हालत में कैसे रह सकता है. बच्चों को गंदगी करने वाले कीड़ें और जानवरों के बीच में रहने पर मजबूर करना और खुद भी इस गालत में रहना. यह भी सोचने वाली बात है कि कैसे चूहा कि बच्चे को इतना नुकसान पहुंचा सकता हैं. इस केस में 24 अक्टूबर को ही फैसला आना था. पिता को 14 साल की सजा सुनाई गई है.