फिर गिरा राफेल... हॉकी में फ्रांस से मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के कैप्टन अम्माद बट ने किया पोस्ट, लोगों ने कहा- पाई-जान स्पेलिंग तो सही लिखते

पाकिस्तान हॉकी में फ्रांस को हराकर फाइनल में पहुंच गया है. यह खेल काफी मजेदार था, लेकिन हद तो तब हो गई, जब फिर एक पाकिस्तानी होने के नाते इस टीम के कैप्टन अमाद बट्ट ने अपना असली चेहरा दिखा दिया. इस जीत के बाद कप्तान ने इंस्टाग्राम पर लिखा ' फिर गिरा राफेल.';

( Image Source:  x-TimesofFreed )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Jun 2025 10:22 AM IST

कुआलालंपुर में एफआईएच नेशंस कप का सेमीफाइनल पाकिस्तान और फ्रांस के बीच जबरदस्त रहा. फ्रांस ने तीसरे क्वार्टर तक दो गोल ठोक दिए थे, लेकिन पाकिस्तान ने वहीद अशरफ और सूफियान मुकीम के गोल से मैच में वापसी कर ली. आखिरी सेकंड में फ्रांस ने फिर बराबरी कर ली, जिससे खेल पेनल्टी शूटआउट तक पहुंच गया.

यहां पाकिस्तान के गोलकीपर मुनीब उर रहमान हीरो बन गए. तीन शानदार बचाव किए और अफराज, हनान शाहिद, वहीद ने गोल दागकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया, लेकिन पाकिस्तान कहां अपनी हरकतों से बाज आएगा. इस जीत के बाद पाक हॉकी टीम के कप्तान अमाद बट्ट ने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर लिखा 'फिर गिरा राफेल' जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया. हालांकि, जनाब ने कुछ ही देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी.

कैप्टन अम्माद बट की बचकानी हरकत

मैच के बाद असली ड्रामा शुरू हुआ. पाकिस्तान के कप्तान अम्माद बट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा 'राफेल फिर से गिरा.' ये वही पुराना पाकिस्तान वाला दावा था, जिसमें पड़ोसी मुल्क का कहना कि उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत का फ्रांस में बना राफेल जेट गिरा दिया था. कप्तान साहब ने खेल की जीत को भी अपनी खोखली सैन्य शेखी से जोड़ दिया. 

सोशल मीडिया रिएक्शन

बस फिर क्या था. सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. जहां एक एक यूजर ने लिखा 'अम्मा बट की अम्मी की सलवार नहीं है राफेल, जो बार-बार गिर जाए.' दूसरे ने तंज कसते हुए कहा 'पाईजान लंबर वन पाईजान.' तीसरे ने कमेंट करते हुए कहा 'राजनीति और जोकरपंती खेल में क्यों घसीट रहे हो, ऊपर से जनाब ने स्पेलिंग भी गलत लिखी है.'

सोशल मीडिया पर शेखी नहीं

पाकिस्तान ने भले ही सेमीफाइनल जीत लिया हो, पर असली खेल सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता बटोरने नहीं बल्कि मैदान में होता है. न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के सामने पाकिस्तान की असलियत सामने आ ही जाती है, जहां मेहनत, प्लानिंग और क्लास मायने रखती है, वहां खोखले दावे और जोकरपंती नहीं चलती है. 

खेल को खेल ही रहने दो

पाकिस्तान को समझना चाहिए कि खेल में राजनीति या फालतू बयानबाजी की कोई जगह नहीं है. मैदान में जीत पक्की मेहनत से मिलती है, न कि इंस्टाग्राम स्टोरी और फर्जी दावों से. अगली बार मैदान में दम दिखाओ, सोशल मीडिया पर नहीं!

Similar News