पेजर और वॉकी-टॉकी की अब NO Entry!, इजरायल हमले के बाद इस देश ने लिया बड़ा फैसला

कतर की नागरिक विमानन प्राधिकरण ने राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह नियम चेक किए और कैरी-ऑन सामान, साथ ही कार्गो दोनों पर लागू होगा.;

Credit- Pixabay

Lebanon Pager Blast: हाल ही में इजरायल ने लेबनान पर पेजर और वॉकी-टॉकी से अटैक किया था. इस हमले में करीब 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2800 लोग घायल हो गए. इस बीच कतर ने नागरिकों के लिए बड़ा फैसला किया है. कतर की नागरिक विमानन प्राधिकरण ने राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है.

एयरलाइन ने गुरुवार को फ्लाइट में पेजर और वॉकी-टॉकी के साथ एंट्री पर बैन लगा दिया है. कंपनी ने यह फैसला लेबनान में हुए हमले को देखते हुए लिया है.

एलरलाइन की नई गाइडलाइंस

नागरिक विमानन प्राधिकरण ने राफिक हरीरी ने एक्स पोस्ट में लिखा, लेबनान के नागरिक उड्डन महानिदेशक के निर्देश के बाद, बेरूत राफिल हरील इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह नियम चेक किए और कैरी-ऑन सामान, साथ ही कार्गो दोनों पर लागू होगा. अगले आदेश तक यह नियम लागू रहेगा.

लेबनान पर अटैक

इजरायल ने लेबनान के 6 शहरों पर एयरस्ट्राइक की. यह कार्रवाई हिजबुल्ला के ठिकानों पर की गई. गाजा-हमास युद्ध के बीच हिजबुल्ला लगातार हमास का समर्थन कर रहा है और इजरायल पर हमले कर रहा है. जिसके बाद इजरायल ने अटैक कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. वहीं हिजबुल्ला के कहा वह हमास का साथ देना नहीं छोड़ेगा.

हिजबुल्ला का बयान

इजरायल द्वारा हमले पर हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को हसन ने कहा कि संचार उपकरणों के जरिए इस सप्ताह हुआ हमला एक गंभीर झटका है. इसने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा हमारा समूह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा. हम उत्तरी इजरायल पर हमला जारी रखेंगे. हसन ने आगे कहा कि समूह इसकी जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया.

इजरायल पर हिजबुल्ला ने किया था हमला

हाल ही में हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया था. इस हमले में 41,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद हिजबुल्ला और इजरायल के बीच विवाद बढ़ता चला गया.

Similar News