'अब बस बंद हो जाए ये युद्ध', मिस्र के राष्ट्रपति ने रखा प्रस्ताव, क्या इजरायल-हमास के बीच बनेगी बात?

पिछले साल से इजरायल और हमास के बीच युद्ध हो रहा है. इसे रोकने के लिए कई बार प्रयास किया गया है, लेकिन जंग पर विराम नहीं लगा. अब मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के विवाद को खत्म करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने गाजा में दो दिवसीय युद्ध का विराम का प्रस्ताव रखा है.;

( Image Source:  @anadoluagency )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Oct 2024 8:36 AM IST

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले साल से युद्ध हो रहा है. इस संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की जान चली गई है लेकिन जंग अब भी जारी है. इस बीच मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के विवाद को खत्म करने के लिए आगे आए हैं.

अब्देल फतह रविवार (27 अक्टूबर) को गाजा में दो दिवसीय युद्ध का विराम का प्रस्ताव रखा है. उनकी कोशिश है कि इजरायल और हमास के बीच सभी मतभेद खत्म हो जाए. इजरायली सैन्य हमलों में पूरे क्षेत्र में 45 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

मिस्र के राष्ट्रपति का एलान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह ने स्थायी युद्ध विराम के प्रयासों के तहत अस्थायी युद्ध विराम के लिए दस दिनों के अंदर बातचीत फिर से शुरू होनी चाहिए. ताकि हमास के चार इजरायली बंधकों के बदले कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जा सके.

प्रस्ताव पर ध्यान देने की अपील

राष्ट्रपति सीसी ने काहिरा में कहा कि प्रस्ताव में कुछ फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाना भी शामिल है. ऐसा पहली बार है कि जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से ऐसा प्रस्ताव रखा है. माना जा रहा है कि उनका यह प्रस्ताव का मकसद इजरायल और हमास के बीच चली आ रही है जंग पर विराम लगाना है.

कैदियों की रिहाई की मांग

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के जवाबी हवाई और जमीनी हमले में मरने वालों की संख्या 43,000 के करीब पहुंच रही है, तथा भारी आबादी वाला इलाका बर्बाद हो गया है. एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि दोहा में होने वाली वार्ता में युद्धविराम और इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए कुछ लोगों की रिहाई की मांग की जाएगी. इसका उद्देश्य इजरायल और हमास को एक महीने से कम समय के लिए लड़ाई रोकने पर सहमत पर बात की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इससे अधिक स्थायी युद्धविराम हो जाएगा.

प्रस्ताव पर इजरायल-हमास चुप्प

जानकारी के अनुसार प्रस्ताव पर अभी इजरायल और हमास की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन फिलीस्तीनी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि 'मुझे उम्मीद है कि हमास नए प्रस्तावों पर ध्यान देगा.' उन्होंने कहा कि 'किसी भी समझौते के तहत युद्ध को समाप्त किया जाना चाहिए और इजरायली सेना को गाजा से बाहर निकाला जाना चाहिए.'

Similar News