सिनवा की मौत के बाद क्या गाजा में खत्म हो जाएगी जंग? नेतन्याहू के बयान में छुपे हैं कई संदेश
Hamas chief Yahya Sinwar killed: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि हमास प्रमुख याह्या सिनवार को इजरायल रक्षा बलों के बहादुर सैनिकों ने राफा में मार गिराया. हालांकि, इसे लेकर हमास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.;
Hamas chief Yahya Sinwar killed: हमास चीफ याह्या सिनवार को इजरायली सेना माक गिराया, जिसका जन्म गाजा के खान यूनिस के शरणार्थी शिविर में 1962 में हुआ था. इस मौत के बाद ये पहली बार है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक साल से चल रहे इस युद्ध के अंत की बात कही है. हालांकि, हमास ने उनकी मृत्यु की पुष्टि नहीं की है.
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी में हमास चीफ याह्या सिनवार की हत्या गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन फिलिस्तीनी क्षेत्र में सालों से चल रहे युद्ध के अंत की शुरुआत है. उन्होंने इससे पहले सिनवार की मौत को हमास के दुष्ट शासन के पतन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर कहा था.
इज़रायली सेना ने वीडियो के साथ किया दावा
इज़रायली सेना ने कहा कि लंबी खोजबीन के बाद सैनिकों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक मिशन के तहत हमास आतंकवादी संगठन के नेता याह्या सिनवार को मार गिराया. इजरायली सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने कहा, 'हम सिनवार से हिसाब चुकता कर रहे हैं, जो एक साल पहले के उस कठिन दिन के लिए जिम्मेदार है.'
हमास के संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल के जवाबी अभियान में गाजा में 42,438 लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र इन आंकड़ों का समर्थन करता है.
जो बाइडेन से नेतन्याहू की बातचीत
नेतन्याहू के ऑफिस से जारी एक बयान के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें सिनवार की हत्या पर बधाई देने के लिए फोन किया था और दोनों नेताओं ने बंधकों की रिहाई को बढ़ावा देने के अवसर का लाभ उठाने की बात की थी.
इजरायली सेना ने कहा कि सिनवार की मौत मिस्र की सीमा के पास दक्षिणी गाजा के राफा में एक गोलीबारी में हुई, जब ड्रोन द्वारा उस पर नजर रखी जा रही थी. सेना ने सिनवार के अंतिम समय का ड्रोन फुटेज जारी किया, जिसमें एक घायल आतंकवादी ड्रोन पर कोई वस्तु फेंकते हुए दिखाई दे रहा है.
गाजा में भुखमरी
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इस युद्ध में लगभग 345,000 गाजावासी विनाशकारी भुखमरी का सामना कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने कहा कि गाजा की लगभग 100 प्रतिशत आबादी अब गरीबी में रह रही है और चेतावनी दी कि गाजा पर युद्ध का प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा.
इजरायल लेबनान में भी युद्ध लड़ रहा है, जहां हमास के सहयोगी हिजबुल्लाह ने सीमा पार हमले शुरू कर मोर्चा खोल दिया है. इस युद्ध के कारण हजारों इजरायलियों को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा है.