जानें किसे सपोर्ट कर रहा भारत? पीएम मोदी ने नेतन्याहू से फोन पर आतंकवाद को लेकर कह डाली ये बात
पीएम मोदी ने सोमवार को इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत उस समय हुई जब इज़राइल लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर सक्रियता से हमले कर रहा है. इसके बाद, पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट किया कि आतंकवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य पूर्व में संघर्ष पर इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की है. मोदी ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की और इस बात पर जोर दिया कि 'आतंकवाद का हमारे विश्व में कोई स्थान नहीं है.' इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने अमेरिका का जानकारी दी कि इजरायल लेबनान में एक सीमित जमीनी अभियान योजना बना रहा है जिसके शुरु होने की उम्मीद है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की.पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों के बारे में, हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री की नेतन्याहू के साथ बातचीत मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष के संदर्भ में हुई है. इज़राइल ने लेबनान पर निरंतर हवाई हमले किए हैं, जिसमें उसने लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के सात प्रमुख अधिकारियों को मार गिराया है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इज़राइल लेबनान में एक सीमित जमीनी अभियान की तैयारी कर रहा है और उसने संयुक्त राज्य अमेरिका को बताया है कि वह अपनी सभी क्षमताओं का उपयोग करेगा.
इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने सोमवार को ईरान के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि मध्य पूर्व में ऐसी कोई जगह नहीं है जो इज़राइल की पहुंच से बाहर हो. उन्होंने ईरान के नागरिकों से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि उनका देश उन्हें रसातल की ओर ले जा रहा है. नेतन्याहू ने आगे कहा, 'हर दिन आप एक ऐसे शासन को देख रहे हैं जो आपको अपने अधीन कर रहा है, लेबनान और गाजा की रक्षा के बारे में उग्र भाषण दे रहा है. आपका देश आपको हर दिन अंधकार की ओर और युद्ध की ओर धकेल रहा है.'