'यूक्रेन विवाद सुलझाने के लिए भारत हमेशा तैयार', जानिए PM Modi-पुतिन की द्विपक्षीय बैठक की अहम बातें

India-Russia Bilateral Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हरसंभव सहयोग देने को तैयार है. दोनों के बीच लंबे समय से जंग जारी है, जिसे लेकर भारत ने शांति की अपील की है.;

India-Russia Bilateral Meeting
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 22 Oct 2024 6:35 PM IST

India-Russia Bilateral Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कज़ान में 16वें 'ब्रिक्स शिखर सम्मेलन' के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही.

भारत-रूस द्विपक्षीय बैठक और ब्रिक्स से 10 अहम बातें

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर मैं लगातार रूस संपर्क में हूं. जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है.'
  2. पीएम मोदी ने पिछले तीन महीनों में रूस की अपनी दो यात्राओं को भी याद करते हुए कहा कि वे हमारे घनिष्ठ समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाती हैं.
  3. पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'मुझे याद है कि हम जुलाई में मिले थे. तब कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई थी. आज भी हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. हमने कई बार फोन पर भी बात की. इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं.'
  4. व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'इंटरगवर्नमेंटल कमीशन की अगली बैठक 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है. PM मोदी ने कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है. हम इसका स्वागत करते हैं. भारत की नीतियों से दोनों देशों की साझेदारी और संबंधों को लाभ मिलेगा.'
  5. PM मोदी पिछले 4 महीनों में दूसरी बार रूस गए हैं. मोदी मंगलवार शाम को BRICS लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे. डिनर के दौरान उनकी यहां कई नेताओं से अनौपचारिक बात हो सकती है.
  6. कजान पहुंचने पर एयरपोर्ट पर PM मोदी का शानदार स्वागत हुआ. प्रवासी भारतीयों और बच्चियों ने PM मोदी को लड्डू और केक दिए. होटल पहुंचने पर उन्होंने भारतीय पोशाक पहने रूसी कलाकारों का डांस भी देखा.
  7. 'ब्रिक्स शिखर सम्मेलन' रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व संकट सहित चल रही वैश्विक अशांति के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है.
  8. रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति और संघर्ष समाधान के एक मजबूत समर्थक के रूप में राष्ट्र की भूमिका पर जोर दिया.
  9. पुतिन के अलावा पीएम मोदी के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने तथा अन्य ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी संभावना है.
  10. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, BRICS समिट में दो सेशन होंगे. समिट की शुरुआत बुधवार सुबह से होगी. सबसे पहले लीडर्स की क्लोज प्लेनरी यानी बंद कमरे में बातचीत होगी. इसके बाद शाम को ओपन प्लेनरी होगी. 

Similar News