प्लेन के इंजन में लगी आग, जान बचाकर भागते यात्रियों का खौफनाक Video वायरल
अंताल्या एयरपोर्ट पर प्लेन के लैंड होने के बाद पायलेट इमरजेंसी कॉल की और बताया कि प्लेन के इंजन में आग लग गई. जिसके कारण यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट करवाने की जरूरत पड़ रही है. वहीं इस कॉल के बाद फाय ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.;
तुर्की के अंताल्या एयरपोर्ट रनवे पर एक प्लेन के इंजन में आग लग गई. जिसके बाद 95 लोगों को प्लेन से उतारा गया. इस पर तुर्की के परिवहन मंत्रालय की ओर से जानकारी सामने आई और कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि यह प्लेन सुखोई सुपरजेट 100 प्लेन सोची से अंताल्या की ओर जा रहा था.
वहीं आग लगने के पीछे इसकी हार्ड लैंडिंग बताई जा रही है. बताया गया कि इसके कारण इंजन डैमेज हुआ और उसमें आग लग गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटे तेजी से फैल रही हैं. वहीं इस दौरान किसी भी यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने इस पर जांच करना भी शुरू कर दिया है.
पायलेट ने किया इमरजेंसी कॉल
जानकारी के अनुसार रात 9 बजकर 34 मिनट पर प्लेन उतरने के लैंड होने के बाद पायलेट ने इमरजेंसी कॉल की. इस कॉल के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद बचाव दल और फायर बिग्रेड की टीम ने आकर प्लेन पर लगी आग पर काबू पाया और आग बुझाई गई. वहीं अंताल्या के गवर्नर कार्यालय के डिप्टी सुआट सेइतोग्लू ने पुष्टि की कि लैंडिंग के दौरान आग लग गई, लेकिन उसपर तुरंत काबू पा लिया गया.
यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड के माध्यम प्लेन से नीचे की ओर उतारते हुए दिखाया गया. वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग अपने साथ अपना सामान लेते हुए प्लेन से नीचे उतर रहेअंताल्या एयरपोर्ट पर प्लेन के लैंड होने के बाद पायलेट इमरजेंसी कॉल की और बताया कि प्लेन के इंजन में आग लग गई. जिसके कारण यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट करवाने की जरूरत पड़ रही है. वहीं इस कॉल के बाद फाय ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान किसी भी यात्री के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
हैं. वहीं स्थानिय मंत्रालय ने कहा कि प्लेन को रनवे से हटाने का प्रयास अब किया जा रहा है. फिलहाल के लिए एयरपोर्ट पर अराइवल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन इस दौरान बाकी प्लेन और टाइम सभी उसी समय चलते रहेंगे. एक यूजर ने वीडियो पर लोगों को सामान लेते हुए नीचे उतरते हुए देखा तो प्रतिक्रिया दी कि ऐसे समय में आपको अपना बैग छोड़ देना चाहिए. मैं ऐसा कभी नहीं सोचूगा. दूसरे यूजर ने भी कहा कि इमरजेंसी एग्जिट के दौरान जो व्यक्ति अपने सामान को साथ ले जाता है. उन्हें लाइफटाम प्लेन में सफर करने से बैन कर देना चाहिए.