युगांडा की जेल में अरबपति पंकज ओसवाल की बड़ी बेटी पर हो रहा अत्याचार? कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने
अरबपति पंकज ओसवाल की बेटी पिछले 20 दिनों से युगांडा की जेल में हत्या और किडनैपिंग के आरोप में सजा काट रही है. वहीं इस पर परिवार ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जानकारी दी है और बताया कि उनकी बेटी पर लगे पूरी तरह से अवैध हैं. वहीं अपनी बेटी के साथ आखिरी बार कॉल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी साझा की है.;
अरबपति ओसवाल परिवार ने युगांडा में हिरासत के दौरान वसुंधरा ओसवाल के साथ आखिरी बार हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है. वसुंधरा ओसवाल स्विस अरबपति पंकज ओसवाल की बड़ी बेटी हैं. उन्हें हत्या के आरोप में 20 से भी अधिक दिन हिरासत में हैं. बताया गया कि जिस व्यक्ति के हत्या के आरोप में वसुंधरा को हिरासत में 20 दिन की सजा सुनाई गई वो पूरी तरह से अवैध है. ऐसा इसलिए क्योंकी उस व्यक्ति को तंजानिया में रहते हुए पाया गया था. हिरासत मामले पर वसुंधरा ओसवाल की बहन रिद्दी ओसवाल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि बिना किसी सबूत और तथ्य के मेरी बहन को युगांडा की जेल में रखा गया.
अब इस मामले में परिवार ने हिरासत में बेटी के साथ किस तरह का सुलूक हो रहा है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है.
हत्या को कोई सबूत नहीं
पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि वे लोग मेरा फोन ले रहे हैं. रिदी ओसवाल ने लिखा कि री बहन, वसुंधरा ओसवाल को युगांडा में ढाई सप्ताह से अधिक समय तक अन्यायपूर्ण तरीके से कैद रखा गया है. ऐसी जेल में जो हत्या जैसे जघन्य अपराधों के दोषियों के लिए है. यह सब तब हो रहा है जब उसके खिलाफ किसी भी तरह के सबूत उनके पास नहीं है. इसी के साथ एक कॉल रिकॉर्डिंग को भी उन्होंने साझा किया है.
फोन पर आखिरी बात की रिकॉर्डिंग की शेयर
रिदी ने अपनी बहन के साथ की आखिरी बार हुई बात की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. रिकॉर्डिंग में सुना गया कि वो लोग मेरा फोन ले रहे हैं. इतना ही नहीं 26 वर्षीय वसुंधरा को इस दौरान कॉल पर बहन से बात करते हुए चिल्लाते हुए सुना गया. अपनी बहन की डरी और सहमी हुई आवाज सुनकर रिदी ने कहा कि वो अपने परिवार से बात कर रही है. ऐसा करने से आप उसे रोक नहीं सकते न ही उसका फोन ले सकते हैं.
रिकॉर्डिंग सुनने के बाद ये कहा जा सकता है कि उससे उसकी आजादी छीन ली गई और फोन कॉल से भी इंकार कर दिया गया. इंस्टाग्राम पर लिखते हुए उन्होंने बताया कि इस ऑडियो को उस दौरान रिकॉर्ड किया था. जब वह 90 घंटो के लिए जेल में कैद थी.
पैन अटैक का लगाया आरोप
वहीं इससे पूर्व एक पोस्ट में रिद्दी ओसवाल ने कहा था कि युगांडा के अधिकारियों न उसकी बहन का फोन छीन लिया था. जिसके कारण उसे पैनिक अटैक का आया. ये भी दावा किया गया कि उसे बद से बदतर हालत में हिरासत में रखा गया था. ऐसा इसलिए क्योंकी उसे अपनी परिवार या फिर वकीलों किसी से भी संपर्क की इजाजत नहीं दी गई थी.
वसुंधरा ओसवाल पर क्या है आरोप?
स्विस इंडस्ट्रियलिस्ट पंकज ओसवाल और उसकी पत्नी राधिका ओसवाल की बड़ी बेची हैं, वसुंधरा ओसवाल. पंकज के बारे में बात की जाए तो वह इंडस्ट्रियलिस्ट अभय कुमार ओसवाल एग्रो मिल्स और ओसवाल ग्रीनटेक के फाउंडर के बेटे हैं. वहीं 1 अक्टूबर को फैमिली बिजनस साइट का दौरा करने पहुंचने के दौरान वसुंधरा ओसवाल को गिरफ्तार किया गया था.
इस पर पंकज ओसवाल ने बेटी के खिलाफ लगे आरोप पर युगांडा के प्रेसिडेंट योवेरी मुसेवेनी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. और कहा कि उनकी कंपनी के पूर्व अधिकारी ने उनके परिवार से $200,000 का लोन लिया था. लेकिन लोन की कीमत न चुकाए जाने पर पूर्व अधिकारी ने उनकी बेटी पर किडनैपिंग करते हुए हत्या का उसपर झूठा आरोप लगा दिया. जिसे लेकर उसे गिरफ्तार किया गया है.