खीर बेचते हुए दिखा पाकिस्तान का 'डोनाल्ड ट्रंप', सेशल मीडिया पर वीडियो वायरल
क्या आपको चाचा बग्गा याद हैं? 2021 में यह व्यक्ति अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखने और पाकिस्तान के पंजाब के साहीवाल जिले के लोगों को आइसक्रीम बेचने के लिए वायरल हुआ था. इस बार, एक नए वीडियो में उसे ग्राहकों को खीर परोसते हुए देखा जा सकता है. वह रास्ते में खीर लेकर बेचने के लिए जाते हुए दिखाई दिए.;
क्या आपको चाचा बग्गा याद हैं? 2021 में यह व्यक्ति अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखने और पाकिस्तान के पंजाब के साहीवाल जिले के लोगों को आइसक्रीम बेचने के लिए वायरल हुआ था. इस बार, एक नए वीडियो में उसे ग्राहकों को खीर परोसते हुए देखा जा सकता है. वह रास्ते में खीर लेकर बेचने के लिए जाते हुए दिखाई दिए. वह अपनी गाड़ी के साथ सड़कों पर घूमते, गाते और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए दिखे. वीडियो में चाचा बग्गा उर्फ 'पाकिस्तान के डोनाल्ड ट्रंप' को गाते हुए और मिठाई के शौकीनों को खीर परोसते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि उन्हें प्यार से "चाचा बग्गा" कहा जाता है, लेकिन उनका असली नाम सलीम बग्गा है. वो 53 साल के हैं और ऐल्बिनिज्म बिमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनके बाल सुनहरे रंग के हैं. राष्ट्रपति ट्रंप से उनकी अनोखी समानता के कारण लोग उन्हें देखते रह जाते हैं.
वीडियो में स्थानीय लोग खुशी-खुशी ट्रंप की खीर का लुत्फ़ उठाते दिखे. जैसे वाकई राष्ट्रपति ट्रंप ही परोस रहे हों. बग्गा के कुछ ग्राहकों ने कहा कि, "हमें ऐसा लगता है जैसे ट्रंप खीर बेचने आए हैं, जब वो खीर बेचने के लिए गाते हैं, तो हम उनके पास चले आते हैं."
पहले भी वीडियो होते रहे हैं वायरल
वायरल वीडियो में बग्गा ने ऊपर से काली जैकेट और अंदर देसी कुर्ता पहना हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप जैसा दिखने वाला 53 वर्षीय बग्गा पाकिस्तान की सड़कों पर लोगों को स्वादिष्ट खीर खिलाने के लिए अपने ठेले को धकेलता हुआ दिखाई दे रहा है. जब वो गाते हुए चल रहा था, तो भीड़ अपने चाचा बग्गा की खीर का आनंद लेने के लिए इकट्ठा हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि वह ग्राहकों से घिरा हुआ है जो उसकी खीर खाने के लिए खड़े हैं.
2021 का वो वीडियो जिसने चाचा बग्गा को दिलाई प्रसिद्धि
बता दें कि इससे पहले भी वो इसी तरह कुल्फी बेचने के लिए वायरल हुए थे. वो साहीवाल की सड़कों पर अपना ठेला लेकर घूमते थे और अपने पास मौजूद कुल्फियों के बारे में गाते थे, जिससे लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित होता था. हालांकि, इस बार कुल्फी नहीं बल्कि खीर बेचने का उनका वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है.