VIDEO: लोग कर थे ट्रेन का इंतजार, धमाके से उड़ा पूरा रेलवे स्टेशन, 14 जवान समेत 26 की मौत
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हो गया है. इस भीषण हादसे में 14 सेना के जवानों सहित 26 लोग मारे गए है. वहीं 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों की सख्या लगातार बढ़ती जा रही है.;
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हो गया है. इस भीषण हादसे में 14 सेना के जवान समेत 26 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी बताई जा रही है. विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री प्रांतीय राजधानी क्वेटा के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों का संख्या बढ़ भी सकती है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.
एक ही स्टेशन में दो बम ब्लास्ट
खबरों के मुताबिक, सैनिकों को निशाना बनाने के लिए किए गए ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह बम ब्लास्ट किसने क्या है, क्यों किया है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. इस हादसे की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. जब धमका हुआ उस समय स्टेशन पर काफी भीड़ थी.
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं (SSP) ऑपरेशन क्वेटा मुहम्मद बलूच ने कहा कि विस्फोट 'आत्मघाती विस्फोट लग रहा है', हालांकि आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी.'
देखें VIDEO
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफरात बुगती ने इसकी जांच का आदेश दिया और प्रांत से आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया. बुगती ने प्रांत की कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में एक आपातकालीन बैठक बुलाई और विदेश यात्रा रद्द कर दी है.