कब्रिस्तान बना OYO! कब्र के ऊपर कपल कर रहा था सेक्स, पुलिसवालों ने देख लिया फिर...
आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाला वीडियो वायरल होता रहता है. कभी किसी कपल के आपत्तिजनक वीडियो की खबर ट्रेन, बस या पार्क जैसी सार्वजनिक जगहों से आती है, तो कभी ऐसी जगह से जहां इंसान अकेले जाने से भी कतराता है. अब एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़ा कब्रिस्तान में सेक्स करते पकड़ा गया. यह घटना सुनकर लोग दंग रह गए, क्योंकि आमतौर पर कब्रिस्तान को डर और सन्नाटे की जगह माना जाता है.;
Ajab Gajab: आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाला वीडियो वायरल होता रहता है. कभी किसी कपल के आपत्तिजनक वीडियो की खबर ट्रेन, बस या पार्क जैसी सार्वजनिक जगहों से आती है, तो कभी ऐसी जगह से जहां इंसान अकेले जाने से भी कतराता है. अब एक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़ा कब्रिस्तान में सेक्स करते पकड़ा गया. यह घटना सुनकर लोग दंग रह गए, क्योंकि आमतौर पर कब्रिस्तान को डर और सन्नाटे की जगह माना जाता है.
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक अजीबो-गरीब और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कपल को ऐतिहासिक कब्रिस्तान में संबंध बनाते हुए पकड़ा गया. यही नहीं, उनकी गाड़ी से मादक पदार्थ भी बरामद हुए. यह घटना न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में सामने आई है. जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय जोसेफ ल्यूक ब्राउन और 46 वर्षीय स्टेफनी के वेगमैन, जो कि वेबस्टर शहर के रहने वाले हैं, ने कब्रिस्तान के मुख्य गेट के पास अपनी निसान कार खड़ी की और पीछे के एक सुनसान हिस्से में जाकर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. यह घटना 26 मार्च को हुई.
ये भी पढ़ें :चीनियों के साथ सेक्स न करें अमेरिकी डिप्लोमैट, प्यार करने पर भी पहरा; नहीं माने तो...
पुलिस ने भेज दिया जेल
एक गश्ती पुलिस अधिकारी ने जब उनकी गाड़ी देखी, तो वह खाली और संदिग्ध लगी, जिससे शक गहराया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने कपल को एक कब्र के ऊपर संदिग्ध अवस्था में पाया. इसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से मेथामफेटामाइन, ज़ैनैक्स और ऑक्सिकोडोन जैसे मादक पदार्थ बरामद हुए. स्टेफनी को मौके पर ही गिरफ्तार कर ड्रग्स से संबंधित अपराधों में जेल भेज दिया गया.
जबकि जोसेफ को एक पुराने पैर की चोट के चलते अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा है कि जोसेफ के खिलाफ भी जल्द ही वारंट जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि जिस कब्रिस्तान में यह घटना हुई, वहां आखिरी बार 1924 में किसी का अंतिम संस्कार हुआ था और इसे 2021 में राष्ट्रीय ऐतिहासिक धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने इसे लेकर सख्ती बरतने की बात कही है.