कौन है Nikita Casap? ट्रंप की हत्‍या करना चाहता था यह नाबालिग, नहीं थे पैसे तो मां-बाप को मार डाला

Who is Nikita Casap: अमेरिका के विस्कॉन्सिन 17 साल के निवासी निकिता कैसप के खिलाफ अमोेरिका में जांच चल रही है. इस अपने ही माता-पिता का मर्डर और राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. निकिता पर आरोप है कि वह माता-पिता की हत्या करके कैश और पासपोर्ट और कुत्ते को लेकर फरार हो गया था. पुलिस को उसके घर के कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.;

( Image Source:  @TrueCrimeUpdat )

Who is Nikita Casap: अमेरिका में व्हाइट हाउस में वापसी के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पुरानी नीतियों में बदलाव कर रहे हैं और नई नियम लागू कर रहे हैं. ट्रंप सरकार लगातार अपने कड़े फैसलों को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गई है. अपने ही देश में उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब खबर सामने आई है कि राष्ट्रपति ट्रंप को कोई मारने के लिए साजिश रच रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप अमेरिका के विस्कॉन्सिन 17 साल के निवासी निकिता कैसप पर लगा है. उसके खिलाफ कई सबूत मिले हैं. उसने ट्रंप को सत्ता से हटाने की प्लानिंग के दौरान अपने माता-पिता की भी हत्या कर दी. आज हम आपको निकिता के बारे में बताएंगे.

कौन हैं Nikita Casap?

निकिता कैसाप वौकेशा काउंटी का रहने वाला है. अभी वह गंभीर राज्य और संघीय आरोपों का सामना कर रहा है. उस पर अपने मां तातियाना कैसाप(35) और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर (51) की हत्या करने का आरोप है. मार्च 2025 में उसे गिरफ्तार किया गया था. आरोपों में शव को छिपाना और दस हजार डॉलर से ज्यादा की संपत्ति की चोरी करने की बात भी सामने आई है. इसलिए सिलसिले में अब जांच की जा रही है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के मर्डर की प्लानिंग की बात भी सामने आई.

निकिता पर आरोप है कि वह माता-पिता की हत्या करके कैश और पासपोर्ट और कुत्ते को लेकर फरार हो गया था. उसके रिश्तेदार को कुछ अजीब लगा फिर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और खौफनाक सच सामने आया. एफबीआई के वारंट में पता चला कि कैसप ने एक लेटर लिखा, जिसमें उसने न केवल ट्रंप की हत्या की प्लानिंग की बल्कि अमेरिका की सरकार को सत्ता से उखड़ा फेंकने की भी बात लिखी गई थी.

लेटर में कई खुलासे

एफबीआई तीन पेज का लेटर मिला जिसमें लिखा था कि क्यों, विशेष रूप से ट्रम्प, मुझे लगता है कि यह बहुत स्पष्ट है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को हटाने से कुछ अराजकता लाने की गारंटी है. दस्तावेज में एडॉल्फ हिटलर की तस्वीरें भी थीं और साथ में लिखा था- हिटलर की जय हो, श्वेत जाति की जय हो, विजय की जय हो. वहीं अन्य दस्तावेजों में से एक में हिंसा को उचित ठहराने का उल्लेख है, क्योंकि यह श्वेत जातियों को यहूदी-नियंत्रित राजनेताओं से बचाने का एक तरीका था.

दोस्तों ने बताया सच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निकिता के माता-पिता का शव 1 मार्च को उनके घर से बरामद हुआ. उसके घर से मिली चीजों में कैसप के फोन में नाजी-चरमपंथी से जुड़ी सामग्री थी. वह हथियार बनाने की भी तैयारी कर रहा था. निकिता के स्कूल दोस्तों ने उसके खिलाफ पुलिस में अपना बयान दर्द कराया. उन्होंने बताया कि वह बहुत दिनों में अपने पैरैंट्स को मारने की साजिश रच रहा था, लेकिन उसके पास बंदूक नहीं थी. वह ऐसे शख्स से दोस्ती करना चाहता था, जिसके पास ये हथियार हो.

Similar News