नई गर्लफ्रेंड बनाने पर एक्स की साजिश, लड़के को मारने के लिए अपनाया ये खतरनाक तरीका
नाइजीरिया से एक मामला सामने आ रहा है जहां पर लड़की ने अपने एक्स से बदला लेने के लिए बहुत बड़ा कदम उठा लिया. लड़की ने लड़के को एक जहरीला 'पेपर सूप' दिया था, जिसे उसने और उसके दोस्तों ने पी लिया. पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. इस हादसे के पीछे की ठोस वजह ढ़ुढ़ी जा रही हैं.;
आज-कल लोग अपने प्यार को पाने के लिए न जाने क्या-क्या कर देते हैं. लोगों का माइंडसेट ऐसा हो गया है कि मेरा नहीं तो किसी का नहीं...हाल ही में एक घटना सामने आई है, जहां पर एक लड़की ने अपने एक्स से बदला लेने के लिए बहुत बड़ा कदम उठा लिया. लड़के का गुनाह बस यह था कि उसने लड़की से ब्रेकअप कर लिया और नई गर्लफ्रेंड बना ली, जो की लड़की को बर्दाश्त नहीं हुआ. इस बदले की आग में जल रही लड़की ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया.
लड़की ने लड़के को एक जहरीला 'पेपर सूप' दिया था, जिसे उसने और उसके दोस्तों ने पी लिया. बहुत देर तक बच्चों के घर ना पहुंचने पर घर वालें बच्चों की तलाश में निकले और सभी वहां पर गए जहां पर बच्चों के मिलने की आशंका थी. वहां पहुंचते ही मौजूद स्थिति न सभी को हैरान कर दिया.
कहां का है मामला?
यह मामला नाइजीरिया का है. जहां पर लड़की का किसी और से अफेयर था जिसकी वजह से ब्रेकअप हो गया और फिर लड़का किसी और के साथ आ गया तो इस बात से लड़की बेहद ही नाराज थी. बदले की आग में लड़की ने उसे उसके दोस्तों के साथ जूस पीने के लिए बुलाया. जानकारी के मुताबिक लड़की सिर्फ अपने एक्स को मारना चाहती थी, लेकिन अन्य दोस्त ने भी जूस पी लिया, जिससे उनकी जान चली गई. पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. इस हादसे के पीछे की ठोस वजह ढ़ुढ़ी जा रही हैं.
लड़की ने मामले से किया इनकार
पुलिस की पूछताछ में लड़की का बयान सामने आया है, वह इन सभी आरोपों से मना कर रही है. लड़की ने कहा घटना के दिन वह कस्बे में ही नहीं थी और इन पांचों की मौत जनरेटर के धुएं की वजह से हुई है. वहीं लड़के के पिता ने पुलिस को कुछ ऐसी बातें बताई जिसके बाद पूरा शक लड़की पर ही जा रहा था. पिता ने बताया कि कुछ समय पहले लड़के की नई गर्लफ्रेंड लड़की के सामने आ गई थी, तभी पूर्व प्रेमिका ने लड़की (नई गर्लफ्रेंड) के कपड़े फाड़ दिए थे. इस बात से शक बढ़ गया है कि इस घटना में लड़की का हाथ हो सकता है.