क्या छिपाने की कोशिश कर रही कनाडा सरकार? निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट देने से क्यों है एतराज

कनाडा सरकार से NIA ने आतंकवादी निज्जर के डेथ सर्टिफिकेट पेश करने की मांग कर रही है. लेकिन कनाडा सरकार ने इसे देने से इंकार कर दिया है. अब ऐसे में सवाल सामने आता है कि इस सर्टिफेकेट को न सौंपने के पीछे क्या कारण हो सकता है. आखिर कनाडा के पीएम ट्रूडो क्या छिपाना चाहता है?;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव पर अब तक विराम लगने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हुआ था. जो और भी बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले की बात की जाए तो NIA के सूत्रों का कहना है कि कनाडा ने उन्हें खालिस्तानी हरदीप सिंह की हत्या का डेथ सर्टिफीकेट मांगने पर भी नहीं दिया है.

बताया गया कि NIA ने निज्जर के डेथ सर्टिफिकेट की मंग की थी. लेकिन मांगने के बाद भी कनाडा सरकार द्वारा इसका कारण पूछा गया. अब ऐसे में सवाल सामने आता है कि इस सर्टिफेकेट को न सौंपने के पीछे क्या कारण हो सकता है. आखिर कनाडा के पीएम ट्रूडो क्या छिपाना चाहता है? बता दें कि पिछले साल जून में सर्रे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

NIA ने किया था आतंकवादी करार

साल 2020 में NIA ने निज्जर को आतंकवादी करार किया था. वहीं उसके पास कनाडा की नागरिकता थी. पिछले साल जून में सर्रे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. वहीं इस हत्या को लेकर कनाडा सरकार ने भारत पर इस हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव जारी हुआ.

भारत ने किया था खारिज

संसद में जस्टिन ट्रूडो ने आतंकवादी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. लेकिन उस दौरान भारत ने कनाडा पीएम द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था. लेकिन इसके कारण दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए थे. ट्रूडो के इस बयान को भारत ने बेतुका बताते हुए इसे भारत विरोधी तत्वों को जगह देने की बात कही थी.

कनाडा सरकार ने किया स्वीकार

वहीं अभी हालही में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ये स्वीकार किया था कि उनकी सरकार ने भारत पर जो आरोप लगाए इसके पुख्ता सबूत उनके पास नहीं है. आरोप केवल खूफिया जानकारी के आधार पर लगाए गए थे. लेकिन इस आरोप के कारण दोनों देशों के बीच के संबंध काफी खराब हुए जो अब तक सुधरने का नाम नहीं ले रहे.

पन्नू से जुड़े मामलों को खंगाल रही NIA

वहीं अब NIA मशहूर आतंकवादी गुरपतंवत सिंह पन्नू के मामले में जांच पड़ताल कर रही है. इसी जांच पड़ताल के दौरान आतंकवादी पन्नू के कुछ संपत्तियों को भी जब्त किया जा चुका है. बता दें कि पन्नू के पास भी निज्जर की तरह ही कनाडा की नागरिकता है. लेकिन भारत में NIA ने उसे आतंकवादी करार किया है.

Similar News