एकदम गर्दा उड़ा दिए... गमछा पहना और होली के रंग में रंग गए न्यूजीलैंड के PM क्रिस्टोफर लक्सन, Video वायरल
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन होली के रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने इस्कॉन मंदिर में भारतीय समुदाय के साथ पारंपरिक अंदाज में होली खेली. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वे गुलाल उड़ाते और जश्न मनाते दिख रहे हैं. यह त्योहार भारत-न्यूजीलैंड सांस्कृतिक संबंधों** को और मजबूत बनाता है.;
होली का रंग पूरी दुनिया में छा गया है और इस बार न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भी इस त्योहार की मस्ती में रंगे नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उन्हें पारंपरिक भारतीय अंदाज में होली खेलते देखा गया. न्यूजीलैंड के इस्कॉन मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भीड़ के साथ मिलकर रंगों का आनंद लिया और होली के उल्लास में डूब गए.
इस्कॉन मंदिर में हुए होली समारोह में प्रधानमंत्री लक्सन ने गले में फूलों की माला और कंधे पर "हैप्पी होली" लिखा गमछा पहना हुआ था, जो उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि को दर्शाता है. वीडियो में वे उत्साह से लोगों पर रंग उड़ाते हुए और जश्न का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान स्थानीय भारतीय समुदाय के लोग भी उनके साथ नाचते-गाते दिखाई दिए, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया.
भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में होली की धूम है और विभिन्न देशों में इसे पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का इस तरह से होली का आनंद लेना भारत-न्यूजीलैंड सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है. यह त्योहार केवल रंगों का ही नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, प्रेम और मेलजोल का संदेश भी देता है, जिसे दुनियाभर के लोग अपना रहे हैं.
मुंबई के मरीन ड्राइव पर पर्यटकों ने खेली होली
शानदार रहा अनुभव
मुंबई के मरीन ड्राइव पर होली मना रहे एक विदेशी पर्यटक ने कहा, "मैं लंदन से हूँ. मैं यहाँ किसी काम से आया था, लेकिन मुझे पहली बार होली का आनंद लेने का मौका मिला. यह एक शानदार अनुभव है और हर कोई वास्तव में स्वागत करता है.