एम्स्टर्डम की सड़कों पर इजराइली नागरिकों को दौड़ा कर पीटा, 'फि‍लिस्तीन को आजाद करो' के लगे नारे; Video वायरल

नीदरलैंड की सड़कों पर देर रात इजराली लोगों पर हमला हुआ. यह हमला उस दौरान हुआ जब फुटबॉल टीम अजॉक्स के हारने के बाद टीम स्टेडियम से बाहर निकली. इस हमले के पीछे फिलिस्तीन समर्थकों के एक गुट का हाथ बताया जा रहा है. हालांकि कुछ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 8 Nov 2024 3:18 PM IST

इजराइली फुटबॉल टीम अजॉक्स के हारने के बाद गुरुवार को एम्स्टर्डम की सड़कों पर हजारों की संख्या में फैन्स इकट्ठा हुए. सड़कों पर जमा हुई फैन्स की भीड़ के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग फ्लिस्तीन के झंडे हाथ में पकड़े और जोर-जोर से फ्लिस्तीन को आजाद करने का नारा लगाते हुए नजर आए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइली सेना का कहना है कि इस हमले में प्रभावित लोगों को निकालने के लिए विमान भेज रही हैं. वहीं सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इजराल के विपक्षी नेता ने याइड लापिड ने कहा कि एम्स्टरडैम में हुई घटना हमें यूरोप के काले दिनों की याद कराती है. जब यूरोप की सड़कों पर यहूदियों को शिकार बनाया गया था और लोगों को पीटा गया था.

टीम पर हुआ हमला

बता दें कि हमले को लेकर इजराइली एंबेसी ने बताया कि फुटबॉल टीम पर एंबस्टरडैम की सड़कों पर हमला हुआ. बताया गया कि यह हमला उस समय हुआ जब खिलाड़ी खेल के बाद स्टेडियम से बाहर निकले थे. राहत बचाव के लिए दो हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए गए हैं. इसी नंबर पर कॉल करके इजराइली नागरिक सहायता ले सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इजरायली एंबेसी की ओर से हमले का एक वीडियो साझा किया गया है.

हमले में कई इजराइली घायल

वहीं इजराइलियों पर हुए हमले की कई जानकारियां भी सामने आ रही हैं. जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ चुकी है. बताया गया कि हमलावरों ने इजराइल के कई लोगों के पासपोर्ट तक छीन लिए. बताया जा रहा है कि हमले की पहले से ही प्लानिंग की जा चुकी थी. स्पैनिश अखबार द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार प्रो- पलिस्तीन ग्रुप ने स्टेडियम के बाहर विरोध जताने की योजना पहले से तैयार की थी. बताया गया कि ग्रुप द्वारा इजराइल की टीम और टीम के फैंस को निशाना बनाया जाने की योजना तैयार की गई थी.

हमलावरों को किया गिरफ्तार

वहीं एनएल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अुसार गुरुवार को कई हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस हमले को गंभीर बताते हुए कहा कि वह इजरायली नागरिकों को बचाने के लिए दो विमानों को जल्द से जल्द भेजने का आदेश दे रही हैं. दंबगईयों के खिलाफ शिघ्रता से कार्रवाई करने के लिए डच के अधिकारियों से आग्रह भी किया है.

Similar News