हिजबुल्लाह के निशाने पर नेतन्याहू, टॉप लीडरों की मौत का बदला लेने इजरायली PM के घर पर ड्रोन से किया हमला

हमले के समय पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे. हिजबुल्लाह के ड्रोन जैसे ही इलाके में घुसे तो सायरन बजने लगा. जिसके बाद इजराइली सेना ने हेलीकॉप्टर से ड्रोन को निशाना बनाया. आईडीएफ के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.;

( Image Source:  Reuters )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 19 Oct 2024 3:19 PM IST

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद बदले की आग में जल रहे हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से अटैक किया है. जानकारी देते हुए इजरायल की सरकार ने कहा कि पीएम नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया.

आईडीएफ के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हमले के समय पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे. हिजबुल्लाह के ड्रोन जैसे ही इलाके में घुसे तो सायरन बजने लगा. जिसके बाद इजराइली सेना ने हेलीकॉप्टर से ड्रोन को निशाना बनाया.

ये हमला इजराइल के कैसरिया इलाके में हुआ है, जहां इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास था. यहां हिजबुल्लाह ने अपने तीन ड्रोन छोड़े थे. IDF ने सभी ड्रोनों को मार गिराया गया है और स्थिति की जांच कर रही है.

बता दें, हाल ही में आईडीएफ के हमले में हिजबुल्लाह का बटालियन कमांडर हुसैन मुहम्मद अवादा मारा गया था. इजरायली सेना ने हमले की जगह और समय बताए बिना इसकी जानकारी दी थी.

हिजबुल्लाह चाहता है नसरल्लाह और सैफीद्दीन की मौत का बदला

इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में 23 सितंबर से सैन्य अभियान की शुरुआत की थी. इस दौरान 27 सितंबर को बेरूत में हुए एक हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. इसके बाद अक्टूबर के शुरूआती हफ्ते में इजराइल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी सैफीद्दीन को भी मारने का दावा किया था. अपने दो टॉप लीडरों की हत्या के बाद से ही हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने कहा था कि इजराइल के सभी इलाके उसकी टारगेट में हैं.

मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार

इजरायल गाजा में भी हमास के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. पिछले साल से शुरू हुई दोनों के बीच की जंग अभी भी जारी है. अब इजरायली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार भी मारा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि इजरायली सैनिकों ने सिनवार की मौत की पुष्टि करने के लिए उसकी उंगलियां काट दी थी.

Similar News