मोहब्बत में तबाह हुए Nestle के CEO लॉरेंट फ्रेइक्स! ऑफिस में चुप-चुप कर रहे थे महिला कर्मचारी से रोमांस, गंवानी पड़ी कुर्सी
Laurent Freixe: Nestleके सीईओ लॉरेंट फ्रेइक्स का ऑफिस में अफेयर की जानकारी मिलते ही पोस्ट से हटा दिया गया है. वह अब तक नेस्ले नेस्प्रेसो का नेतृत्व कर रहे थे. हालांकि कुछ समय से उनका प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए गए. कंपनी ने महिला कर्मचारी की पहचान और नाम को पब्लिक नहीं किया है.;
Nestle CEO Laurent Freixe: दुनिया भर में शादी के बाद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी को छोड़कर कभी पड़ोसी तो कभी ऑफिस में आशिकी करते नजर आ जाते हैं. हाल ही में एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन अपनी कंपनी की एचआर के साथ रोमांस करते नजर आए थे. अब इस लिस्ट में नेस्ले के सीईओ लॉरेंट फ्रेइक्स (Laurent Freixe) का नाम भी शामिल हो गया है.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंट फ्रेइक्स को ऑफिस में एक महिला स्टाफ के साथ रिलेशनशिप का पता चलने पर पोस्ट से हटा दिया है. क्योंकि यह हरकत कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ थी. कंपनी ने सोमवार (1 सितंबर) को इसकी पुष्टि की. कंपनी ने कहा फ्रेइक्स का इस रिश्ते वर्क प्लेस पर सही नहीं और नियमों की अनदेखी है.
लॉरेंट फ्रेइक्स के खिलाफ जांच शुरू
कंपनी ने चेयरमैन पॉल बुल्के और लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पाब्लो इस्ला की निगरानी में हैं. हालांकि कंपनी ने महिला कर्मचारी की पहचान और नाम को पब्लिक नहीं किया है, जो लॉरेंट फ्रेइक्स के साथ रिलेशनशिप भी रह रही थी.
फ्रेइक्स अगस्त 2024 में मार्क श्नाइडर की जगह CEO बने थे, लेकिन एक साल ही यह जिम्मेदारी संभाल पाए और अब उन्हें हटा दिया गया है. अब उनकी फिलिप नव्राटिल को कंपनी का नया CEO बनाया गया है. वह अब तक नेस्ले नेस्प्रेसो का नेतृत्व कर रहे थे. हालांकि कुछ समय से उनका प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए गए.
उन्हें ब्रांड को प्रीमियम पोजिशनिंग और सस्टेनेबिलिटी की दिशा में आगे बढ़ाने का क्रेडिट दिया जाता है. कंपनी का कहना है कि यह फैसला सिर्फ गवर्नेंस से जुड़ा है. इससे पहले मार्क श्नाइडर को भी ग्रोथ को लेकर हटाया गया था. इस मामले पर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. अपने पार्टनर को धोखा देने की घटना से बार-बार रिश्तों में भरोसे की कमी को दिखाता है.
कौन हैं लॉरेंट फ्रेइक्स?
लॉरेंट फ्रेइक्स का कॉर्पोरेट सेक्टर में काफी नाम है. उन्होंने लंबे समय तक नेस्ले SA में काम किया है. वे कंपनी से करीब 30 सालों से जुड़े रहे और अलग-अलग महाद्वीपों में अलग-अलग बिजनेस यूनिट्स का नेतृत्व किया. फ्रेइक्स ने यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया जैसे बड़े बाजारों में नेस्ले की रणनीति और बिक्री को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई.