Nestle के बेबी प्रोडक्ट्स में जहर! मैगी बनाने वाली कंपनी ने इन 25 देशों से क्यों मंगाए अपने सामान?
स्विट्जरलैंड की फूड कंपनी नेस्ले ने कंस्यूमर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्मनी, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, इटली और स्वीडन सहित कई यूरोपीय देशों में बेचे जा रहे शिशु फार्मूला के कुछ बैच स्वैच्छिक रूप से वापस मंगाए हैं. यह फैसला एक सप्लायर से प्राप्त सामग्री में गुणवत्ता संबंधी समस्या पाए जाने के बाद लिया गया. रॉयटर्स के अनुसार, रिकॉल किए गए बैचों में विषैला तत्व सेरेउलाइड हो सकता है.;
स्विट्जरलैंड की मशहूर फ़ूड कंपनी नेस्ले (Nestle) ने यूरोप के कई देशों में बेचे जा रहे अपने शिशु फॉर्मूला (बेबी मिल्क पाउडर) के कुछ बैचों को वापस मंगाने का फैसला किया है. ये देश हैं जर्मनी, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, इटली, स्वीडन, फ्रांस, ब्रिटेन, आयरलैंड और कुछ अन्य. कंपनी ने यह कदम बहुत सावधानी से उठाया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो सके. नेस्ले ने बताया कि यह समस्या उनके एक बड़े सप्लायर से आई एक खास सामग्री में क्वालिटी की दिक्कत के कारण हुई है. इस प्रोडक्ट का नाम है एराकिडोनिक एसिड ऑयल (ARA ऑयल).
कंपनी ने इस ऑयल और इससे बने मिश्रणों की पूरी जांच की है. जांच में पाया गया कि कुछ बैचों में सेरेउलाइड नाम का एक जहरीला पदार्थ (टॉक्सिन) मौजूद हो सकता है। यह टॉक्सिन बैक्टीरिया बैसिलस सेरियस से बनता है. यह सेरेउलाइड बहुत खतरनाक है क्योंकि यह गर्मी सहन करने वाला होता है. मतलब, दूध को उबालने, गर्म करने या फॉर्मूला तैयार करने की सामान्य प्रक्रिया से भी यह नष्ट नहीं होता. अगर बच्चा इसे पी ले तो जल्दी ही उल्टी, जी मचलाना, पेट दर्द या पेट की अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
कंपनी ने दी चेतावनी
ब्रिटेन की फूड स्टैंडर्ड्स एजेंसी (FSA) ने भी इस बारे में चेतावनी दी है कि यह टॉक्सिन तेजी से लक्षण पैदा कर सकता है. अच्छी बात यह है कि अभी तक इन प्रोडक्ट्स से किसी बच्चे के बीमार होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. नेस्ले ने बार-बार कहा कि यह रिकॉल पूरी तरह स्वैच्छिक है और उनकी सख्त सुरक्षा नियमों के अनुसार किया गया है. कंपनी ने जोर दिया कि वे उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं.
पेरेंट्स बरते सावधानी
प्रभावित प्रोडक्ट्स अलग-अलग देशों में अलग-अलग ब्रांड नामों से बिकते हैं. उदाहरण के लिए: जर्मनी में बेबा (BEBA) और अल्फामिनो (Alfamino) ब्रिटेन और आयरलैंड में एसएमए (SMA) कुछ देशों में नैन (NAN) या अन्य नेस्ले ब्रांड. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर प्रभावित बैचों की लिस्ट, उनकी तस्वीरें और बैच नंबर डाल दिए हैं. माता-पिता आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका प्रोडक्ट्स प्रभावित है या नहीं. अगर आपका प्रोडक्ट इस लिस्ट में है, तो उसे बच्चे को बिल्कुल न दें. कंपनी ने साफ निर्देश दिए हैं कि प्रोडक्ट कैसे वापस करें और पूरा रिफंड कैसे लें. कई देशों में हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, जहां आप फोन करके मदद ले सकते हैं.
सेफ्टी सबसे पहले है
नेस्ले उन देशों की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सभी जरूरी कदम जल्दी उठाए जाएं. कंपनी ने अतिरिक्त जांच भी जारी रखी है और वैकल्पिक सप्लायर्स से सामग्री लेना शुरू कर दिया है, ताकि आगे कोई दिक्कत न हो. नेस्ले ने सभी माता-पिता और देखभाल करने वालों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और फ़ूड सिक्योरिटी के प्रति कंपनी की कमिटमेंट पर भरोसा रखें. अगर आपके पास कोई नेस्ले शिशु फॉर्मूला है, तो पहले उसकी बैच नंबर चेक करें. सुरक्षा सबसे पहले! यह रिकॉल दिखाता है कि कंपनी कितनी जिम्मेदारी से काम करती है, भले ही अभी तक कोई बीमारी की खबर न आई हो.