नवाज शरीफ के पोते की दुल्हन का लहंगा बना विवाद की जड़, इंडिया कनेक्शन होने से पाकिस्तान में मच गया बवाल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर की शादी इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. वजह सिर्फ शाही ठाठ-बाट और भव्य समारोह नहीं, बल्कि दुल्हन के पहनावे ने इस शादी को सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना दिया है. शादी के हर फंक्शन में दुल्हन शंजे अली रोहैल के कपड़ों ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते यह मामला पाकिस्तान से लेकर भारत तक चर्चा में आ गया.;
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर की शादी इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. वजह सिर्फ शाही ठाठ-बाट और भव्य समारोह नहीं, बल्कि दुल्हन के पहनावे ने इस शादी को सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना दिया है. शादी के हर फंक्शन में दुल्हन शंजे अली रोहैल के कपड़ों ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते यह मामला पाकिस्तान से लेकर भारत तक चर्चा में आ गया.
दरअसल, जुनैद सफदर की शादी में शंजे अली रोहैल ने भारतीय मशहूर डिजाइनरों के आउटफिट्स पहने, जिसके बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. किसी ने इसे फैशन की आजादी बताया तो किसी ने इसे राष्ट्रीय पहचान से जोड़कर सवाल खड़े कर दिए.
लाहौर में हुई शादी
लाहौर में आयोजित इस हाई-प्रोफाइल शादी में राजनीतिक, सामाजिक और कारोबारी जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन बाकी तमाम शाही इंतजामों के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां दुल्हन शंजे अली रोहैल के कपड़ों ने बटोरीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. मेहंदी की रस्म के दौरान शंजे अली रोहैल ने भारतीय फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया खूबसूरत लहंगा पहना. पारंपरिक अंदाज़ और बारीक कढ़ाई वाले इस लहंगे ने फैशन प्रेमियों का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लिया.
मुख्य शादी समारोह में दुल्हन ने मशहूर भारतीय डिजाइनर तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई भारी लाल साड़ी पहनी. इस साड़ी के साथ उन्होंने हीरे का चोकर और बड़े पन्ने वाला हार कैरी किया, जिसने उनके ब्राइडल लुक को और भी खास बना दिया.
सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल?
भारतीय डिजाइनरों के कपड़े पहनने की खबर सामने आते ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतने बड़े और प्रभावशाली परिवार की शादी में पाकिस्तानी डिजाइनरों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी. एक यूजर ने सवाल उठाया “भारत को पैसा क्यों दे रही हो?”
वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि पाकिस्तान में भी टैलेंटेड और अंतरराष्ट्रीय स्तर के डिजाइनर मौजूद हैं, ऐसे में भारतीय कपड़े चुनना समझ से परे है. कुछ यूजर्स ने यह भी तर्क दिया कि फैशन को देशों की सीमाओं में नहीं बांधा जाना चाहिए और आज के दौर में व्यक्तिगत पसंद को सम्मान मिलना चाहिए.