क्या थी हसन नसरल्लाह की योजना? जो इजरायली हमलों से हुई फेल, हिल गया हिजबुल्लाह

हिजबुल्लाह चीफ के मरने की बाद इजरायल की युद्ध प्लानिंग की बात हर जगह हो रही है. इजरायल की प्लानिंग बिल्कुल सटीक बैठी. इजरायल ने न केवल हिजबुल्लाह चीफ को मार दिया बल्कि उसके संगठन को काफी कमजोर कर दिया. पिछले साल अक्टूबर में इजरायल ने हमास पर हमले शुरू किए थे.;

Hassan Nasrallah Pic Credit- Social Media
Edited By :  प्रिया पांडे
Updated On :

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने मरने से पहले इजरायल से मुकाबला करने के लिए योजना बनाई थी पर नसरल्लाह का कैलकुलेशन बुरी तरह फेल हो गया. इस गणना में हमास का सपोर्ट करते हुए लेबनान को युद्ध से बचाना शामिल था. हसन ने अपना एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने ये माना था कि इस युद्ध का हिस्सा बनना जोखिम से भरा है पर उसने पूरी गणना कर ली है जिसका परिणाम देखने को जरूर मिलेगा.

पिछले साल हमास ने इजरायल पर हमले की शुरूआत की थी. देखते-देखते हसन की सारी गणना फेल हो गई. हमास के इन हमलों के बाद इजरायल पर भी घरेलू दबाव बहुत बढ़ गया था जिसके बाद उसने हमास पर हमलों की झड़ी लगा दी.

इजराइल की खुफिया एजेंसी

इजरायल की युद्ध नीति की बात की जा रही है. ऐसी अफवाहें थी कि इजरायली खुफिया एजेंसियों ने संगठन के अंदर तक घुसपैठ कर लिया था जिसके कारण ये कमजोर हुआ. इजरायल ने सभी बड़े नेताओं को अपना टारगेट बनाया जिसके कारण ये समूह वास्तव में कमजोर हो गया.

हमलों का असर

पिछले दो हफ्तों में यह साफ हो गया कि नसरल्लाह की सारी गणनाएं गलत साबित हो गई. इजरायल के हमले इतने सटीक थे कि 1500 से ज्यादा हिज़्बुल्लाह लड़ाके खत्म हो गए और कई बडे़ नेता मारे गए.

नसरल्लाह का हाल

नसरल्लाह ने 2006 के युद्ध के बाद से सार्वजनिक रूप से सामने आने से परहेज कर दिया था. सोर्स की माने तो अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वो इतना एलर्ट था कि मिलने-जुलने वाले लोगों का दायरा सीमित कर दिया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि हिज़्बुल्लाह को इजरायली मुखबिरों की घुसपैठ का शक था.

बाद की चुनौती

इजराइल की सेना का कहना है कि उसने इस साल हिज़्बुल्लाह के नौ बड़े सेना के कमांडरों में से आठ को मार गिराया है, जिनमें से ज्यादातर पिछले हफ्ते मारे गए. लेकिन हिज़्बुल्लाह, जिसे "Party of God" कहा जाता है, अभी भी लड़ाई की उम्मीद रखता है. अमेरिका और इजरायली अनुमानों के अनुसार, लड़ाई से पहले हिज़्बुल्लाह के पास लगभग 40,000 लड़ाके, बड़े हथियार और इजराइल की सीमा के पास कई सुरंग भी बने हुए थे.

Similar News