सावधान! नासा की चेतावनी, पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है 17 फुट लंबा एस्टेरॉयड
NASA Alert: नासा से मिली जानकारी के मुताबिक, एक 17 फुट लम्बा एस्टेरॉयड 4 अक्टूबर को पृथ्वी के नजदीक आने वाला है, जो लगभग एक हवाई जहाज के आकार का है. हालांकि इससे कोई खतरा नहीं है, लेकिन ये भविष्य के लिए वैज्ञानिक रिसर्च के तौर पर काम आ सकते हैं.;
NASA Alert: नासा ने हाल ही में 2024 TF नामक एक विशाल एस्टेरॉयड के बारे में चेतावनी जारी की है , जो बेहद तेज गति से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. ये लगभग एक एरोप्लेन के आकार का है. ये एस्टेरॉयड लगभग 17 फीट लंबा बताया गया है, जो 4 अक्टूबर को पृथ्वी के पास आएगा. यह एस्टेरॉयड 186,000 मील की दूरी से गुजरेगा.
नासा ने इसे लेकर बताया कि है कि एस्टेरॉयड की दूरी को लेकर कोई महत्वपूर्ण खतरा नहीं है. 2024 TF जैसे छोटे एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब तो आते हैं, हालांकि वे शायद ही कभी हानिकारक होते हैं. एस्टेरॉयड, जिसे क्षुद्रग्रह भी कहते हैं. यह हमारे सौर मंडल में परिक्रमा करते हैं. इसे छोटा ग्रह भी कहा जाता है. ये चट्टानी या धातु से बने पिंड 4.6 अरब साल पहले इसके निर्माण के अवशेष हैं. ग्रहों की तरह इनमें वायुमंडल नहीं होता और ये आकार और संरचना में भी अलग होते हैं.
2024 TF से पृथ्वी को नहीं है खतरा
नासा और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां इन पर सक्रिय रूप से अध्ययन करती हैं. उनका उद्देश्य संभावित खतरनाक एस्टेरॉयड (PHAs) की पहचान करना है. उनकी गतिविधियों पर नज़र रखकर शोधकर्ता भविष्य के खतरों का आकलन कर सकते हैं. हालांकि 2024 TF खतरनाक नहीं है, लेकिन इस पर किया गया रिसर्च एस्टेरॉयड भविष्यवाणी विधियों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. इन अंतरिक्ष चट्टानों को समझना हमारे ग्रह की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.
नासा वैज्ञानिक अवलोकन और उन्नत मॉडलिंग तकनीकों के माध्यम से एस्टेरॉयड पर नजर रखते हैं. उनका लक्ष्य एस्टेरॉयड के रास्ते की भविष्यवाणी करना और संभावित खतरों की निगरानी करना है. पृथ्वी के अतीत में एस्टेरॉयड के प्रभाव से भूगर्भीय परिवर्तन हुए हैं. ऐसी ही एक घटना चिक्सुलब प्रभाव 66 मिलियन वर्ष पहले डायनासोर के विलुप्त होने का कारण बनी. ऐसे ही कई परिवर्तन इस धरती पर हुए हैं, जिसके साक्ष्य समय-समय पर मिलते रहते हैं.