क्या अब सफल होगा स्पेसएक्स और NASA का मिशन? सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस लाने की हुई तैयारी

स्पेस यात्री सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में फसे होने की जानकारी लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार को एलॉन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने एक मिशन की शुरुआत कर केप कैनावेरल से उड़ान भरी. कुल चार लोगों की सीट वाले इस केप में कुल चार यात्रियों के बैठने की जगह रखी गई है.;

( Image Source:  NASA )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 29 Sept 2024 8:35 AM IST

स्पेस यात्री सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में फसे होने की जानकारी लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में शनिवार को एलॉन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने एक मिशन की शुरुआत कर केप कैनावेरल से उड़ान भरी.वहीं  इस केप में कुल चार यात्रियों के बैठने की जगह रखी गई है.

बता दें कि जिस दौरान उड़ान भरी गई. उस समय केप में दो लोग पहले से ही सवार थे. साथ ही दो सीटें खाली थी. इसी में अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को वापसी लाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि सुनीता के साथ-साथ उनके साथी बुच विल्मोर भी अंतरिक्ष में फसे हैं. दोनों को वापिस लाने के लिए मस्क की कंपनी ने इस अभियान की शुरुआत की है.

6 जून से अब तक अंतरिक्ष में ही फसे दोनों

आपको बता दें कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर में जटिलताओं के कारण 6 जून, 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं. दोनों को वापस लाने के लिए काफी प्रयास भी किए जा रहे हैं.

26 सितंबर को लॉन्च करने का था प्लान

नासा और स्पेसएक्स द्वारा सुनीता विलियम्स और उनके साथ बुच को वापस लाने की योजना काफी समय पहले से बनाई जा रही है. इसी कड़ी में क्रू-9 मिशन 26 सितंबर को लॉन्च करने की योजना तैयार की गई थी. लेकिन फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर तूफान हेलेन से मौसम की स्थिति काफी खराब हो गई थी.

निक और कॉस्मोनाट अलेक्जेंडर गोरबुनोव दोनों को लाएंगे वापस

बता दें कि सुनीता और विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा के निक हेग और रूस अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनाट अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने इस मिशन के तहत अंतरिक्ष उड़ान भरी है. आपको बता दें कि यह दोनों ही सुनीता और उनके साथी बुच को वापस लाने वाले हैं.

Similar News