अमेरिका के 6 राज्यों में मंडरा रहे रहस्यमयी ड्रोन! एयरपोर्ट किया गया बंद, कौन कर रहा है US की निगरानी?
Mysterious Drones Reported in America: FBI और DHS ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि इस समय ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ड्रोन देखे जाने की सूचना राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा है या इसका कोई विदेशी संबंध है. फेडरल अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद, स्थानीय राजनेता इस घटना की जांच के लिए अधिक जानकारी और संसाधनों के लिए दबाव बनाना जारी रखते हैं.;
Mysterious Drones Reported in America: आसमान में उड़ती रहस्यमयी वस्तुएं! चिंता और भ्रम या फिर किसी देश की सैन्य हस्तक्षेप. ये सवाल उस समय सामने आया जब अमेरिका के पूर्वी तट पर कई अज्ञात संभावित ड्रोन देखा गया. ये ड्रोन को रेजिडेंशियल इलाकों, रिस्ट्रिक्टेड साइट और क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर देखा गया है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देने वाले रहस्यमयी ड्रोन को मार गिराना चाहिए.
इन घटना ने फेडरल एजेंसियों को परेशान कर दिया है. वो इसका पता लगाने में जुटे हैं. हालांकि, अधिकारियों ने शांति की अपील की है और इस बात पर जोर दिया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो इस घटना की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं. ड्रोन गतिविधि की सूचना के कारण न्यूयॉर्क के स्टीवर्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को शुक्रवार रात लगभग एक घंटे के लिए अपने रनवे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.
कहां देखे गए हैं ड्रोन?
कम से कम छह राज्यों न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, कनेक्टिकट, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स और वर्जीनिया में ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, 18 नवंबर को मॉरिस काउंटी, न्यू जर्सी के पास ड्रोन देखे जाने की शुरुआत हुई.
रिपब्लिकन न्यू जर्सी असेंबलीमैन पॉल कनित्रा ने शुक्रवार सुबह CNN की सारा सिडनर को बताया कि तब से हर रात ड्रोन देखे जा रहे हैं. घबराए हुए निवासियों ने अक्सर ड्रोन को ऊपर मंडराते हुए देखा है, कभी-कभी तो ये झुंड में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
न्यूयॉर्क राज्य पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें 'पिछले 24 घंटों में ड्रोन देखे जाने की कई रिपोर्टें मिली हैं.' और वे रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास इस समय कोई सबूत नहीं है कि रिपोर्ट की गई किसी भी घटना से सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा है.'
क्या अमेरिका के भविष्य के लिए है खतरा?
अमेरिका के 6 राज्यों में ड्रोन देखे जाने की खबर ने वहां के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ये ड्रोन वहां के नागरिकों को लगातार दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी लोग नजदीक आए विमान को भी ड्रोन समझ लेते हैं. एजेंसी इसे लेकर जांच कर रही है. इससे कोई खतरे की संभावना नहीं है. लेकिन फिर भी लगातार राज्यों में ड्रोन देखे जाने का दावा अमेरिका की सुरक्षा के लिए सवाल खड़े कर रहा है. क्या ये किसी बड़े हमले की तैयारी तो नहीं है, क्योंकि अपनी नीति के जरिए अमेरिका ने दुनिया भर में अपने कई दुश्मन बनाए हैं.