Grok के साथ भारत में मस्क ले रहे फिरकी! Tesla CEO के पहले रिएक्शन पर AI ने ली मौज

Elon Musk ON Grok Controversy: एलन मस्क का AI चैटबॉट ग्रोक भारतीय यूजर्स को लगातार सवाल के जवाब में अपशब्द बोल रहा है. इस पूरे मामले पर मस्क ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में बीबीसी के आर्टिकल को शेयर करते हुए हंसने वाली इमोजी लगाई. आर्टिकल का विषय ग्रोक भारत में क्यों धूम मचा रहा है? अब सोशल मीडिया पर मस्क का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  @elonmuskADO )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 30 March 2025 1:29 PM IST

Elon Musk ON Grok Controversy: भारत में पिछले कुछ दिनों से एलन मस्क के AI चैटबॉट ग्रोक (AI Grok) को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. भारतीय यूजर्स ने ग्रोक से जो भी सवाल किए उसके जवाब में चैटबॉट ने गाली-गलौज की और भद्दे रिप्लाई दिए. इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया अब एलन मस्क ने इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

AI चैटबॉट ग्रोक ने भारतीय यूजर्स को आपत्तिजनक रिप्लाई दिए, जिसके स्क्रीनशॉर्ट लेकर लोगों ने ऑनलाइन शेयर किए. अब एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर बीबीसी के एक आर्टिकल को शेयर किया और कैप्शन में हंसने वाली इमोजी लगाई. आर्टिकल का टाइटल है ग्रोक भारत में क्यों धूम मचा रहा है? अब सभी हैरान है कि आखिर मस्क कहना क्या चाहते हैं.

ग्रोक विवादपर मस्क का रिएक्शन

एलन मस्क की xAI कंपनी ने AI चैटबॉट ग्रोक डिजाइन किया है. मस्क ने विवाद पर एक इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. एक्स पर जोर से हंसने वाला इमोटिकॉन पोस्ट किया. उनकी पोस्ट को वायरल हुई और अब तक इसे दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है.

ग्रोक ने मस्क की पोस्ट पर दिया जवाब

एक व्यक्ति ने ग्रोक को टैग करते हुए उससे एलन मस्क की पोस्ट के बारे में सफाई मांगी. बता दें कि BBC का एक आर्टिकल में ग्रोक द्वारा दिए गए सवालों के जवाब जैसे- राहुल गांधी को पीएम मोदी से ज्यादा ईमानदार कहना शामिल था. AI चैटबॉट ग्रोक ने कहा कि मस्क की हंसी वाली इमोजी से पता चलता है कि उन्हें यह राजनीतिक विवाद मनोरंजक लगता है. आर्टिकल में भारत में ग्रोक की लोकप्रियता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस को उजागर किया गया है.

ग्रोक क्यों दे रहा यूजर्स को गाली?

ग्रोक के भारतीय यूजर्स को पूछे गए सवाल के जवाब में गालियां दी और भद्दे कमेंट किए, जिससे चैटबॉट को बनाने वाली कंपनी के ऊपर सवाल खड़े किए गए. यूजर्स का कहना है कि ग्रोक है तो एक मशीन ही, इसे जैसे जनरेट किया जाएगा वैसे ही तो काम करेगा. एक यूजर ने पूछा, 'आप भारतीय यूजर्स के लिए इतने पक्षपाती क्यों हैं.' दूसरे ने पूछा, "X में सबसे ज्यादा फेक न्यूज कौन फैलाता है?' चैटबॉट ने जवाब दिया, 'ग्रोक सहित शोध और एआई विश्लेषण से पता चलता है कि एलन मस्क X पर सबसे ज्यादा गलत सूचना फैलाते हैं.'

Similar News